Chaibasa : सदर प्रखंड के मतकमहातु (महुलसाई) में सोमवार को जीजीएमएसएसबीजे फुटबॉल टुर्नामेंट शुरू हुआ. मतकमहातु की कोल्हान फुटबॉल एकेडमी तत्वावधान में आयोजित ओपेन फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज आयोजन समिति के पदाधिकारियों द्वारा उदघाटन मैच की टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर हुआ.

इसे भी पढ़ें :- http://किसान की बेटी रीता सावैयां चीन में पेश करेगी चुनौती, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भाग लेने वाली भारतीय तीरंदाजी टीम में हुआ सेलेक्शन

टुर्नामेंट में कुल 60 टीमें भाग ले रही हैं. इनमें 48 टीमें पुरूषों की है. चार टीमें महिलाओं की है. इसके अलावे 40+ आयुवर्ग में 8 टीमें भाग ले रही हैं. यानी यह टुर्नामेंट तीन वर्गों में खेली जा रही है. आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष चाहत देवगम ने बताया कि यह टुर्नामेंट लगातार चार दिनों तक चलता रहेगा. 26 अक्तूबर को फाईनल खेल होगा. पुरस्कार के रूप में खस्सी के अलावे नगद राशि भी दी जायेगी. टुर्नामेंट के सफल संचालन के लिये वोलंटियरों की भी तैनाती की गयी है.

गौरतलब है कि मतकमहातु में करीब तीस वर्षों से यह फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. इसकी शुरूआत मतकमहातु के प्रतिष्ठित व्यक्ति गारदी देवगम ने की थी. उनकी मृत्यु के बाद गांव के युवाओं ने इसकी जिम्मेदारी संभाली. अब गांव के दिऊरी चंद्रमोहन देवगम के पर्यवेक्षण में यह प्रतियोगिता होती है.

इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष-सह-दिऊरी डाडू देवगम उर्फ चंद्रमोहन देवगम, सचिव पप्पू देवगम, कोषाध्यक्ष चाहत देवगम, उप-कोषाध्यक्ष राजेश देवगम, संरक्षक बोस गोप, धर्मराज देवगम, विक्रम देवगम, गंगाराम देवगम, चुन्नू देवगम, सुरेश देवगम, मंगल सिंह देवगम उर्फ होन बाबू, विकास, विक्की, जोगेन, किरण देवगम समेत बड़ी संख्या में दर्शक भी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें :- मतकमबेड़ा में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन, निश्चिन्तपुर की टीम बने विजेता

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version