Ranchi :- झारखंड के गिरीडीह लोकसभा क्षेत्र से जेबीकेएसएस उम्मीदवार जयराम महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी बोकारो के यहां से नामांकन कर लौटने के क्रम में जयराम महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी से पहले भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई. उसके बाद जयराम महतो की गिरफ्तारी की गई.
इसे भी पढ़ें :- मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने एक बार फिर किया दावा, 14 लोकसभा सीट पर होगा चुनाव
गिरफ्तारी के दौरान एसपी समेत कई वरीय अधिकारी रहे मौजूद. सूत्रों के अनुसार किस मामले में हुई गिरफ्तारी पुलिस ने अबतक नहीं दी जानकारी. गिरफ्तारी के वक्त हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. पीछे के दरवाजे से निकाले गए जयराम महतो.
जानकारी अनुसार कार्यकर्ताओ ने बैरिकेडिंग को तोड़ दिया है, अधिकारियों से नोकझोक भी हुई. दो मामलों में गिरफ्तारी होने बात कही जा रही है. गिरफ्तारी के बाद सर्मथको में काफी आक्रोश है साथ ही नामांकन में आये लोग जोर जोर से जयराम महतो के नाम का नारा लगा रहे है. डीसी ऑफिस के बाहर काफी तनाव भरा महौल पैदा हो गया. वहीं जयराम महतो प्रशासन से अपने सभा को संबोधित करने की मांग कर रहे थे. हालांकि जयराम को प्रशासन ने सभा संबोधित करने की अनुमति दे दी है.
इसे भी पढ़ें :- IG RANCHI Reached Seraikela: सरायकेला पहुँचे राँची प्रक्षेत्र आईजी, लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस पदाधिकारी की बैठक में हो रहे शामिल