Chaibasa:-  अब महिला कॉलेज कैंपस में छात्राओं को आनलाइन सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इसी उद्देश्य के साथ गुरुवार को कोलेज कैंपस में स्टूडेंट रिसोर्स सेंटर सह सीएससी (प्रज्ञा केंद्र) का उदघाटन माननीय विधायक सह झारखंड विधानसभा सरकारी आश्वासन समिति के सभापति दीपक बिरुवा ने फीता काट कर किया. इस मौके पर विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कोलेज कैंपस में स्टूडेंट रिसोर्स सेंटर सह सीएससी शुरू किया जाना सराहनीय पहल है.

इसे भी पढ़ें :- Adityapur Jal Sewa: आदित्यपुर वार्ड 17 से पुरेंद्र ने शुरू की जल सेवा ,फ्लैट और अपार्टमेंट मे टैंकर से पहुंचाया जा रहा नि:शुल्क पानी VIDEO

छात्राओं को कैंपस में सरकार की शिक्षा योजना सुविधा, जाति, आय, प्रमाण पत्र, पेन कार्ड समेत अन्य आनलाइन सुविधाएं मिलेंगी. उदघाटन समारोह में प्रिंसिपल डॉ प्रीति बाला सिन्हा, डॉ ललिता सुंडी, डॉ अंजना, डॉ अर्पित सुमन, सी एस सी स्टेट मैनेजर चंचला सिंह, रामेश्वर बिरुवा, सी एस सी जिला प्रबंधक देवेश कांत, एचडीएफसी बैंक हेड सौमेंद्र बेहरा, रेहान सामड, छात्र नेता सुबोध महाकुड, डुबलिया बारी समेत छात्राएं मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें :-

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version