Gua (गुआ) : युवती शादी के लिये मंदिर में अपने परिवार व रिश्तेदार से साथ प्रेमी का इंतजार करती रही, लवकिं प्रेमी फरार हो गया. प्रेमी तीन वर्षों से प्रेमजाल में फंसाकर शादी का प्रलोभन देकर शारिरिक शोषण कर रहा था. प्रेमिका ने जब शादी का दबाव बनाया तो प्रेमी फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें : चाईबासा से प्रेमिका को बुलाकर चक्रधरपुर में प्रेमी हुआ फरार, ओवर ब्रिज में लड़की ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा

मंदिर में इंतेजार करते परिजन

घटना के बाबत पीड़ित युवती ने बतायी की वह एक गैर सरकारी संगठन में काम करती है. जिस संगठन में वह काम करती है, उसी संगठन में काम करने वाला युवक बेनुधर पान (35 वर्ष), पिता स्व0 रोहित दास, गुवा बाजार निवासी से पिछले दो-तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बेनुधर पान हमारे साथ शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध भी बनाता रहा. कुछ दिनों से हम उस पर शादी का दबाव बनाने लगे तो वह हमसे कतराने लगा था. इस बीच हमें जानकारी मिली की बेनुधर हमसे शादी न कर कहीं और शादी करने वाला है. इसके बाद बीते 22 नवम्बर को मैने गुवा थाना में जाकर बेनुधर के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी. पुलिस ने उसी दिन बेनुधर पान को थाने में बुलाया एवं हम दोनों को शादी करने की बात कही. लेकिन बेनुधर ने पुलिस व हम सभी से यह कहा कि वह बिना अपने परिजन के शादी नहीं करेगा. शादी के लिये 10 दिन का समय दिया जाये. 2 दिसम्बर को बेनुधर पान द्वारा दिया गया समय सीमा खत्म होने पर युवती अपने परिजन के साथ गुवा थाना पहुंची एवं पुलिस से गुहार लगाई की वह बेनुधर से शादी कराये.

पुलिस ने सुबह बेनुधर को थाना बुलाया. बेनुधर थाना आकर पुलिस व लड़की तथा लड़की के परिजन को कहा कि वह आज शादी नहीं करेगा, बल्कि आज शाम 4 बजे गुवा शिव काली मंदिर में अपनी प्रेमिका के साथ सगाई करेगा. उसके बाद प्रेमी और प्रेमिका अपने-अपने घर चले गये. इस बीच युवती व उसके परिजन सगाई की पुरी तैयारी के साथ निर्धारित समय से पहले मंदिर पहुंचे. लेकिन प्रेमी बेनुधर पान देर शाम तक मंदिर नहीं पहुंच फरार हो गया. उसके बाद मंदिर में जमकर नाटक देखने को मिला. पुलिस भी बेनुधर की तलाश करती रही लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. इस बाबत युवती ने बताया की वह थाने में बेनुधर पान के खिलाफ स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया गया है. वह अपने हक व अधिकार की लडा़ई अंतिम सांस तक लडे़गी. हम समाज को महिलाओं के साथ शोषण-अत्याचार, हिंसा आदि के खिलाफ जागरुक करते हैं. लेकिन जब जागरुकता फैलाने वाला प्रेमी हीं शोषण करने लगे तो उसे कैसे छोडा़ जा सकता है. फिलहाल पुलिस से युवती के परिजन आगे की कार्यवाही हेतु विचार विमर्श कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : http://फेसबुक से प्यार चढ़ा परवान, पति और 5 साल के बच्चे को छोड़ प्रेमी के साथ रहने की जिद्द पर अड़ी शादीशुदा महिला

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version