Chaibasa :- सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में सीआरपीएफ 174 बटालियन के जवानों को राखी बांधी गई. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना से हुआ. स्वागत भाषण देते हुए शिक्षक एसबी सिंह ने सीआरपीएफ के योगदान का उल्लेख किया. प्राचार्या रेखा कुमारी ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए जवानों के प्रति आभार प्रकट किया.

इसे भी पढ़ें :- Chaibasa News: डीएवी पब्लिक स्कूल की बच्चियों ने CRPF जवानों की कलाई पर बांधी राखी, जवानों ने दिया आशीर्वाद

सम्मानित अतिथि कुलदीप कुमार ने अपने संबोधन में भ्रष्टाचार मुक्त समाज के निर्माण की वकालत की और गांधी जी के विचारों का अनुसरण करने का आग्रह किया. राजवीर सिंह ने भी अपने आशीर्वचन दिए. स्वागत गान व दीप प्रज्वलन के बाद राखी गीत एवं देशभक्ति गीत बच्चों तथा संगीत शिक्षक ओ सी दास द्वारा प्रस्तुत किया गया.

दिवस की महत्ता के मद्देनजर आज समृद्धि सदन द्वारा विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. आज ही विद्यालय के वरीय लिपिक मनोज कुमार सिंह को सेवा निवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई.

जिसमें आर एस सिन्हा, उत्तम कुमार घोष, आरके द्विवेदी सुमित्रा, एस डे इत्यादि ने अपने उद्गार प्रकट किये. प्राचार्या ने मनोज सिंह को सम्मानित किया और अपने संबोधन में उनके कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की. मनोज सिंह ने भी विद्यालय में बिताए अपने अनुभव साझा किए. अवसर को यादगार बनाने के लिए शिक्षक जयप्रकाश, शिक्षिका एस बासु एवं संगीत शिक्षक ओ सी दास ने गीत गाए. मंच संचालन शिक्षक एस बी सिंह ने किया.

इसे भी पढ़ें :- http://आजादी हम भारतीयों को देश के प्रति अपने कर्तव्य निर्वहन का आह्वान करती है – डीएवी प्राचार्या

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version