1

Gua (गुआ): गुड फ्राईडे के अवसर पर जी० ई० एल० चर्च गुआ में सुबह 8 बजे गिरजा आराधना पाद्री सुशील कुमार बागे की अगुवाई में शुरू हुई. इस अवसर पर बिशेष रूप से आज का पवित्र बाईबल का वचन यहुन्ना 19:17-30 को पढ़ा गया.

इसे भी पढ़ें : गिरजाघरों में ईसाई समुदाय के लोगों ने मनाया गया गुड फ्राइडे

इस वचन पर उपदेश देते हुए कहा कि किस तरह यीशु ने इस जगत के लोगों को पाप के बंधन से छुटकारा दिलाने के लिए जगत के सारे लोगों का पाप अपने ऊपर उठा लिया और क्रुस पर अपनी बलिदान दी. इस अवसर पर यीशु मसीह के क्रुस पर से बोले गए सात क्रुस वाणी को गीत के मध्याम से उच्चारण की गई और विशेष प्रभु भोज संक्रामेत का अनुष्ठान किया गया. सण्डे स्कूल के बच्चों द्वारा गीत प्रस्तुत की गयी.

इस अवसर पर काफी सख्या में ईसाई समुदाय के लोग उपस्थित थे. पंचम जार्ज सोय मंगल दास पुरती, विक्टर ओड़ेया, हरजीवन कच्छप, नोएल मिंज, जुस बारला, विमल कुजूर, रिकी सुरीन, कुमुद पुरती, ललिता सुरीन, विलचिना तिग्गा, रजनी सुरीन, महिमा कुजुर, विनिता ओड़ेया, मोनिका होरो, आशा हेम्ब्रोम आदि थे.

http://Good Friday : नफरत की आग से निकल कर ईसा के बलिदान को याद कर प्रगति के राह पर चलें – फादर अल्वीन सी.वी.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version