राउरकेला/राँची : राउरकेला-हटिया रेलखंड पर बुधवार को एक बड़ी रेल दुर्घटना हो गई। जानकारी के मुताबिक, राउरकेला से राँची की ओर जा रही एक मालगाड़ी कानारोवां और कटाईंन स्टेशन के बीच घाटी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा पोल संख्या 524/34 और 524/35 के मध्य हुआ।
बताया जा रहा है कि मालगाड़ी की कुल 10 बोगियां बेपटरी होकर पलट गईं, जिससे अप और डाउन दोनों रेल लाइनें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इस कारण राउरकेला-हटिया रेलखंड पर परिचालन ठप हो गया है और कई यात्री ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, इंजीनियरिंग और सुरक्षा दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है तथा क्षतिग्रस्त डिब्बों को हटाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल दुर्घटना के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि तकनीकी खराबी या पटरी में समस्या के कारण हादसा हुआ होगा।
घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए वैकल्पिक रूट से ट्रेनों के परिचालन और डायवर्जन की व्यवस्था करने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। वहीं दुर्घटनाग्रस्त स्थान की मरम्मत कार्य में कई घंटे लगने की संभावना जताई जा रही है।
गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि की सूचना नहीं है, क्योंकि ट्रेन मालगाड़ी थी। हालांकि, हादसे के कारण रेलवे को भारी नुकसान हुआ है और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नजर बनाए हुए है। रेलवे की ओर से जांच कमेटी गठित कर दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की तैयारी की जा रही है।
http://गुआ रेलवे साइडिंग में लगातार दूसरी बार मालगाड़ी बेपटरी, मजदूर संगठन ने सीबीआई जांच की मांग की

