Chakradharpur:- चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत हावड़ा-मुंबई मुख्य मार्ग के महादेवशाल-डेरूवा रेलवे स्टेशन के बीच (टनल) बोगदा पोल नंबर 51/47 में मालगाड़ी बेपटरी हो गई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम राउरकेला से चक्रधरपुर के तरफ आ रही एक खाली मालगाड़ी के एक डिब्बा का चक्का रेलवे लाइन से उतर गया. जिस कारण परिचालन पूरी तरह ठप हो गया.
ट्रेन संख्या एन बॉक्स एमटीएनसीएल के खाली वैगन गोइलकेरा से अप मेन रेलखंड में रवाना हुई. अप सारंडा रेल सुरंग के अंदर इंजन से सटी बोगी बेपटरी हो गयी. चूंकि अप रेल सुरंग काफी तंग होने के कारण देर रात 9 बजे तक अंदाजा नहीं लगाया जा सका है कि आखिर कितनी बोगी बेपटरी हुई है. लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है की पांच से छह बोगी बेपटरी हुई है. घटना की खबर सुन रात करीब 8.30 बजे राहत ट्रेन चक्रधरपुर से घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गयी है.
खुद मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) भी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं. अप सारंडा रेल सुरंग में राहत कार्य बहुत परेशानी भरा होगा. ब्रिटिश समय की बनी सुरंग कम स्पेस वाली है. ट्रेन के गुजरने की स्थिति में एक भी व्यक्ति के पार होने की जगह नहीं है. सुरंग का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 6.30 बजे की घटना के बाद भी रात नौ बजे तक कितनी बोगी बेपटरी हुई, इसका सिर्फ अंदाजा लगाया जा रहा था.