1

Chaibasa (चाईबासा) : हुडाँगदा पंचायत अंतर्गत बानासाई गाँव में शुक्रवार को ग्रामसभा का आयोजन ग्राम मुंडा देवेंद्र कर्मा की अध्यक्षता में किया गया. बैठक में गाँव की प्रमुख जनसमस्याओं जैसे बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर गहन विचार-विमर्श हुआ.

ग्रामसभा और अंचल कार्यालय के समन्वय से समस्याओं का समाधान हो : सीओ

ग्रामसभा में जिला परिषद सदस्य बसंती पूर्ति, मुखिया प्रतिनिधि राजेश गागराई, लांडूपदा पंचायत के मुखिया कुश पूर्ति, और कराईकेला पंचायत समिति के सदस्य तीरथ जमुदा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिला-पुरुष उपस्थित रहे.

ग्रामसभा में शामिल ग्रामीण

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले चार महीनों से बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद है, जिससे गाँव अंधेरे में डूबा है। इस पर जिप सदस्य बसंती पूर्ति ने अपील की कि सभी ग्रामीण बिजली कनेक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सरकार की मुफ्त 200 यूनिट योजना का लाभ लें.

सभा में सबसे प्रभावशाली रूप से अपनी बात रखने वाले तीरथ जमुदा, पंचायत समिति सदस्य (कराईकेला), ने जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन पर सरकार की निष्क्रियता पर तीखा सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि सरकार की लाखों की योजनाएँ कागज़ पर रह जा रही हैं, और ग्रामीण आज भी पीने के पानी के लिए जूझ रहे हैं. उन्होंने मांग की कि बंद पड़े चापाकलों की तत्काल मरम्मत की जाए और विभाग इस दिशा में ठोस कदम उठाए.

उन्होंने यह भी दोहराया कि सरकारी लाभ ऐसे ही नहीं मिलते, इसके लिए आवाज़ उठानी पड़ती है। जरूरत पड़ी तो हम सड़कों पर उतरेंगे, लेकिन ग्रामीणों के हक की लड़ाई से पीछे नहीं हटेंगे.

शिक्षा और बच्चों के नामांकन पर भी चर्चा हुई, जिसमें मुखिया प्रतिनिधि राजेश गागराई ने अभिभावकों को बच्चों का जन्म प्रमाणपत्र बनवाने की सलाह दी. ताकि वे सरकारी योजनाओं से वंचित न रहें. सभा का संचालन शिक्षा प्रेमी रेंगो कर्मा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन ग्राम मुंडा देवेंद्र कर्मा द्वारा दिया गया.

सभा में कृष्णा कर्मा, चूड़का गागराई, मंगल सिंह पूर्ति, कैरा कर्मा, अडोंट पूर्ति, रामसिंह पूर्ति, बुधनी कर्मा, संतोष पूर्ति सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

http://कमरहातु में माघे पर्व पर डीजे बजाने व अश्लील नारे पर ग्रामसभा का प्रतिबंध

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version