Chandil: सरायकेला -खरसावां जिले के दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी में हथिनी रजनी और चंपा को जंजीरों से मुक्त कराने के लिए आज संयुक्त ग्राम सभा के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने शहर बेड़ा मुख्य द्वार से लेकर माकुलाकोचा चेक नाका तक पदयात्रा कर वन विभाग के खिलाफ पारंपरिक हथियार लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया.
संयुक्त ग्राम सभा में मुख्य रूप से डोबो ग्राम सभा, आसनबनी ग्राम सभा ,बोड़ाम ग्राम सभा और चांडिल ग्राम सभा के लोग मौजूद रहे. जहां शहरबेड़ा से 8 किलोमीटर पदयात्रा कर माकूलाकोचा चेक नाका पहुंचकर ग्रामीणों ने हाथियों को मुक्त कराने के विरोध में प्रदर्शन किया. हाथों में पोस्टर -बैनर के माध्यम से ग्रामीणों ने  वन विभाग के प्रति आक्रोश जाहिर करते हुए दोनों हथनियो को अविलंब रिहा करने की मांग की है. इसके अलावा ग्राम सभा ने जंजीर में जकड़ कर रखे गए दोनों हथनियो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, भोजन आदि की भी भरपूर व्यवस्था की मांग उठायी।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version