Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिले के टोंटो प्रखंड के चालगी गांव में सोमवार को गांव के निलंबित राशन डीलर उदय कारवा के समर्थन में ग्रामसभा हुई. जिसकी अध्यक्षता ग्राम मुंडा तुराम हेस्सा ने की. ग्रामसभा में टोंटो जिला परिषद सदस्य राज तुबिड एवँ टोंटो प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह बामेबासा पंचायत के मुखिया मंगल सिंह कुंटिया एवं समाज सेवी दिनेश कुमार तुम्बलिया भी मौजूद थे.

ग्राम सभा में हाथ उठा कर समर्थन करते ग्रामीण

ग्रामसभा में कार्डधारियों ने कहा कि गांव के राशन डीलर उदय कारवा की जनवितरण प्रणाली की दुकान की अनुज्ञप्ति राशन वितरण में गड़बड़ी के आरोप में निलंबित की गयी है जो दुर्भाग्यपूर्ण है. जबकि हमें उसकी दुकान से नियमित रूप से राशन मिल रहा था. अनुज्ञप्ति निलंबित होने से हमारी राशन दुकान पड़ोस गांव की दुकान से टैग कर दिया गया है. इस कारण हमें दूसरे गांव जाकर राशन लेना पड़ रहा है जो गांव से बहुत दूर है. इसलिये हमलोग चाहते हैं कि उदय कारवा की अनुज्ञप्ति को फिर से बहाल किया जाए. टैग की गयी दुकान से हमें नियमित राशन नहीं मिल रहा है.

टोंटो प्रखंड के मौदा गांव निवासी टीआरटीसी कार्यकर्ता मानकी तुबिड ने निजी स्वार्थ के लिये हमारे डीलर के खिलाफ झूठी शिकायत की थी जो निंदनीय है. ग्रामसभा में सर्वसम्मति से फैसला हुआ कि कार्डधारियों की मांग से उपायुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं टोंटो के बीडीओ को अवगत कराया जाएगा. जिला परिषद सदस्य ने भी इसका समर्थन किया. कार्डधारियों ने कहा कि राशन दुकान हमारे गांव चालगी में ही बहाल किया जाए ताकि कार्डधारियों को दिक्कत न हो. वहीं ग्राम मुंडा तुराम हेस्सा ने कहा कि असामाजिक तत्वों की शिकायत पर उदय कारवा की अनुज्ञप्ति निलंबित होना दुर्भाग्यपूर्ण है.

ग्राम सभा में कार्डधारी ब्रजमोहन हेस्सा, गंगाराम हेस्सा, पेलोंग हेस्सा, जयंती हेस्सा, सीता हेस्सा, सोसारी हेस्सा, सुतरी हेस्सा, सुखमति हेस्सा, मुक्ता हेस्सा, शुरू हेस्सा, लुदरी हेस्सा, चांपिला हेस्सा, बसंती मुंडा, बालेमा मुंडा, मदुई हांसदा, पेलोंग कुई, मुक्ता बानरा, मेचो हांसदा, जेना हेस्सा, सरस्वती बलमुचू, मदुई हेस्सा, रासिका गागराई, शिवशंकर दास, हरिचरण हेस्सा, डुका गागराई, पुगुवा हेस्सा, जोगेन हेस्सा, सतारी कारवा, हरीश मुंडा, गंगाराम हेस्सा, कांडेराम गोप समेत बड़ी संख्या में कार्डधारी तथा ग्रामीण मौजूद थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version