Ranchi (रांची), 28 नवंबर 2025: झारखंड में हेमंत सरकार-2.0 के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में शुक्रवार को भव्य राज्यस्तरीय समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन थे, जिनके साथ राज्य सरकार के कई मंत्री और जनप्रतिनिधि भी मंच पर मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मंच पर वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी, ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, कृषि एवं पशुपालन मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, योगेंद्र प्रसाद, दीपक बिरुआ, हफ़ीज़ुल हसन और चमरा लिंडा उपस्थित थे।
युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान
इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लगभग 10,000 चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। नियुक्त अभ्यर्थियों में सहायक आचार्य, कीटपालक, पुलिस उपाधीक्षक (DSP), राज्य कर पदाधिकारी, काराधीक्षक, झारखंड शिक्षा सेवा के अधिकारी और अन्य महत्वपूर्ण विभागों में नियुक्त युवा शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और आने वाले समय में विभिन्न विभागों में बड़े पैमाने पर नियुक्तियाँ जारी रहेंगी। मोरहाबादी मैदान इस दौरान युवाओं के उत्साह और जोश से गूंज उठा, और नियुक्ति पत्र प्राप्त कर अभ्यर्थियों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी।