Gua:- मंगलवार को गुवा में अक्षय तृतीया सह भगवान परशुराम की जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। सुबह से श्रद्धालु कारो नदी में आस्था की डुबकी लगाकर शिव मंदिर, जगन्नाथ मंदिर एंव काली माँ के मंदिर में पूजा अर्चना कर अक्षय फल की कामना किया।

वैशाख शुक्लपक्ष तृतीया को परशुराम जी के जन्मोत्सव के तौर पर पौराणिक मान्यता है कि भगवान परशुराम क़ो विष्णु जी के दस अवतारों में छठवीं अवतार माना गया है। पंडित जितेंद्र पंडा ने गुआ जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ को परशुराम के अवतार में सुसज्जित कर पूजा अर्चना की। वहीं इस बार अक्षय तृतीया को लेकर बजार में खरीददारी कम हुई। जिसकी बड़ी वजह कोरोना काल क़ो लेकर हुई आर्थिक तंगी मानी जा रही है। मौके पर जितेंद्र पंडा, पंकजशर्मा, संतोष बेहेरा, सीमा प्रधान, आशुतोष एंव आयुष सहित अन्य मौजूद थे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version