Gua:- माइनिंग एरिया ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने टीएसएलपीएल को सौंपे गए मांग पत्र पर कंपनी की ओर से उचित निर्णय नहीं लिये जाने पर 4 मई से अनिश्चितकालीन गाड़ी बंदी की चेतावनी दी है। उक्‍त निर्णय बड़ाजामदा स्थित एसोसिएशन कार्यालय में आयोजित आपात बैठक में लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार चौरसिया ने करते हुए एसोसिएशन की पूर्व के आंदोलन कार्यक्रमों की समीक्षा की। एसोसिएशन की मजबूती एवं गाड़ी मालिकों के हित में अनेक प्रस्ताव पारित किए गए। टाटा स्‍टील लांग प्रोडक्‍ट लि. (टीएसएलपीएल) को 19 अप्रैल को एसोसिएशन की तरफ से दिए गए मांग पत्र पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर टीएसएलपीएल कंपनी 3 मई तक इन मांगों को पूरा नहीं करती है तो 4 मई से एसोसिएशन शांतिपूर्ण अनिश्चितकालीन गाड़ी बंदी आंदोलन करेगा। 300 मालवाहक गाड़ी को एसोसिएशन के सदस्य अपने-अपने घर पर ही रखकर आंदोलन को सफल करेंगे। कोई भी गाड़ी रोड पर नहीं निकलेगी।

बैठक में अध्यक्ष अरविंद कुमार चौरसिया के अलावा महासचिव उमा शंकर निषाद, सचिव मनोज कुमार साहू, सह सचिव रूपा खान, राजेश सिंह, चितरंजन प्रधान, गणपत शर्मा, अंशु अग्रवाल, रामानुज सिंह, दीपू सिंह मदन गुप्ता, प्रवीण सिंह, नीरज राय, धीरज कुमार, नौशाद अंसारी, प्रमोद साहू, अनिल सिंह, शंकर रवानी, गुरमेल सिंह, नंदकिशोर बेदिया, रणधीर सिंह, आरके जयसवाल, छोटू, बिरजू राय, बबलू चौधरी, अजमत अली आदि गाड़ी मालिक उपस्थित थे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version