1

गुुआ (Gua) : बुंडू पंचायत के मैदान में पूर्व धर्म गुरु स्वर्गीय गोला पूर्ति दो दिवसीय फुटबॉल मेमोरियल टूर्नामेंट का समापन किया गया. जिसमें 16 टीमों ने भाग लिया.

इसे भी पढ़ें : कोल्हान के खिलाड़ी कुमार कुशाग्रह को दिल्ली की टीम ने बेस प्राइज से 36 गुना देकर खरीदा।

फाइनल टीम में पहुंची एसपी टीम चिडिय़ा बनाम रोवाम टीम के बीच खेला गया. खेल से पूर्व मुख्य अथिति मुंडा बुधराम सिद्दु और पंचायत अध्यक्ष रवींद्र पूर्ति ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया.

खिलाड़ी

इस दौरान मुख्य अतिथि बुधराम सिद्दु ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में इससे और भी बेहतरीन खेल का आयोजन रखा जाएगा. जो इस टीम का विजेता बने हैं और उपविजेता टीम के खिलाड़ी को भी हमारी ओर से धन्यवाद देते हैं.

खेल के दौरान एसपी टीम चिडिय़ा ने रोवाम टीम को दो गोल दागकर खिताब पर कब्जा जमा लिया. खेल के अंत में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने विजेता एसपी टीम चिडिया को नगद 8 हजार रुपए एवं कप देकर सम्मानित किया वहीं उपविजेता रोवाम टीम को 6 हजार रुपए नगद एवं कप देकर सम्मानित किया.

इस मौके पर मुंडा बुधराम सिद्धु, राकेश पूर्ति, बुधन सिंह पूर्ति, बिरेद्र पूर्ति व अन्य उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : http://West Singhbhum : गुदड़ी इलाके में बिगड़े माहौल को पटरी पर लाने में जुटा पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन, चौपाल, फुटबॉल मैच के जरिये ग्रामीणों से जुड़ने का प्रयास

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version