Chaibasa:- साल वृक्ष के साथ झारखंडियों की अनान्योश्रित संस्कृति को वन विभाग से बचाने के लिए और झारखंड अलग राज्य की मांग के लिए संघर्ष करते हुए गुआ गोलीकांड में शहादत देने वाले अमर वीर शहीदों से युवा पीढ़ी प्रेरणा ले. यह बातें गुआ शहीद वेदी में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद झारखंड प्रदेश तृणमूल युवा कांग्रेस अध्यक्ष सन्नी सिंकु ने कहा.
उन्होंने कहा कि झारखंड प्रदेश तृणमूल युवा कांग्रेस महासचिव राधामोहन बनर्जी ने शहीदों को नमन करने के बाद कहा कि तृणमूल कांग्रेस मां, माटी, मानुष के सिद्धांतों को अनुपालन करती है. गुआ गोलीकांड में मां, माटी और संस्कृति के लिए झारखंडियों ने सर्वोच्च बलिदान दिया है. इसलिए उन अमर शहीदों से हमें सबक लेने की आवश्यकता है. ताकि हम आने वाले पीढ़ी के लिए कुछ करने की प्रेरणा ले सकें. शहीदों को नमन करने वाले तृणमूल कांग्रेस नेताओं में शैली शैलेंद्र सिंकू, हयुल दा, विजय, कार्तिक शामिल थे.