Chaibasa:- आदिवासी हो समाज युवा महासभा एवं आदिवासी हो समाज महासभा के सामाजिक कार्यकर्त्ताओं ने लगभग दो सौ बाईक रैली के माध्यम से गुआ गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दिया. झारखंड प्रदेश के अंतर्गत कोल्हान प्रमण्डल के पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां एवं पश्चिमी सिंहभूम के सामाजिक अगुवाओं ने गुआ गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया. इसके अलावे पश्चिम बंगाल एवं ओढ़िशा की टीम ने भी श्रद्धांजलि अर्पित किया.

बाईक रैली की टीम ने चाईबासा, जगन्नाथपुर, नोवामुन्डी, जामदा एवं गुआ इत्यादि के विभिन्न चौक-चौराहों पर शहीदों के सम्मान में खूब नारेबाजी किया. शहीदों के सम्मान में आमजनों को प्रोत्साहित किया. बाईक रैली के अगुवाकर्त्ताओं ने कार्यक्रम में शामिल लोगों को ऐतिहासिक व दार्शनिक स्थल के महत्व के बारे में बताया. गुआ गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद युवा महासभा एवं महासभा के सामाजिक कार्यकर्त्ताओं ने रोवाम स्थित बुंडु के शहीद जूर्रा पुरती के श्रद्धांजलि कार्यक्रम के लिए रवाना हुए. वंहा बुंडु में जुर्रा पुरती के शहीद स्मारक स्थल में टीम ने श्रद्धांजलि दिया. जुर्रा पुरती के परिवार तथा उनके साथ आंदोलन में शामिल लोगों को टीम की ओर से पारंपरिक रूप से सम्मानित किया गया. साथ ही इन लोगों को आदिवासी हो समाज युवा महासभा की ओर से आगामी अक्टुबर माह में निर्धारित जनजातीय महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया गया.

इस कार्यक्रम में उन लोगों को सामाजिक स्तर पर सम्मान दिलाने का जानकारी दिया गया. इस कांड में शामिल झारखंड आंदोलनकारी के चिन्हितिकरण कार्यक्रम में संगठन की ओर से सहयोग करने का भरोसा दिलाया गया. बुंडु के नन्हे सांस्कृतिक टीम को भी टीम के द्वारा प्रोत्साहित किया गया. बुंडु में भोजन-पानी करने के बाद बाईक रैली की टीम अपने-अपने स्थल के लिए चले गये. इस कार्यक्रम में झारखंड सहित पश्चिम बंगाल एवं ओड़िसा के सामाजिक कार्यकर्त्ताओं ने हिस्सा लिया.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version