Gua:-  सेल बीएसएल से आए कार्यपालक निदेशक भीके पांडे ने खदान का दौरा किया। इस दौरे के क्रम में गुआ स्थित झारखंड मजदूर संघर्ष संघ ने मजदूरों से संबंधित विभिन्न मांगों को रखा। जिस पर विचार विमर्श कर सेल ने अपनी सहमती जतायी है।

झारखंड मजदूर संघर्ष संघ की मांगे –

500 ठेका मजदूरों की बहाली, छात्र एवं छात्रों के लिए नोवामुंडी कॉलेज आने जाने के लिए बस सेवा उपलब्ध कराना, गुवा टाउनशिप की साफ सफाई हेतु 200 ठेका मजदूरों की बहाली की जाए, ठेका एवं सप्लाई मजदूरों को समान काम का समान वेतन दी जाए या एस वन का पैसा दिया जाए, राउरकेला अस्पताल के लिए एंबुलेंस सेवा 3 दिन दि जा रही है उसको बढ़ाकर 6 दिन किया जाए, एक कर्मी को डबल क्वार्टर अलाव कया जाए, गुवा से अस्पताल में डॉक्टरों की बहाली की जाए, अस्पताल में आईसीयू बनाया जाए।

मजदूरों के साथ बैठक कर मजदूर संघ के अध्यक्ष रमा पांडे ने कहा कि मजदूरों को सेमी स्किल्ड का दर्जा दी जाए अन्यथा सेमी स्किल्ड का दर्जा नहीं मिलने पर झारखंड मजदूर संघर्ष अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। इसके लिए झारखंड मजदूर संजय सिंह आगामी 8 मई को सभी यूनियनों के साथ बैठक की जाएगी और सहमति बनने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। साथ ही आने वाले 1 मई को मजदूर दिवस दो रूप से मनाने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष रामा पांडे के अलावा महामंत्री अंतर्यामी महाकुड, किशोर सिंह, राकेश यादव, राजेंद्र पृष्टि, चंद्रिका खण्डाईत, बसंती देवी, लक्ष्मी बड़ाईक, तुलसी चाम्पिया सहित काफी संख्या में ठेका मजदूर सप्लाई कर्मी एवं सेल कर्मी मौजूद थे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version