Gua:  गुआ सेल के क्लब में शनिवार देर रात तक सेल प्रबंधन द्वारा आयोजित सुरक्षा सप्ताह को लेकर पब्लिसिटी प्रोपोगंडा कार्यक्रम समाप्त हुआ. इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर आए चाईबासा डीजीएमएस अल्ताफ हुसैन अंसारी, चाईबासा सारंडा डीएफओ चंद्रमौली प्रसाद सिन्हा एवं विभिन्न खदानों से आए खान प्रबंधक में मेघाहातुबुरू खदान के सीजीएम आरपी सेलबम, ठकुरानी आयरन ओर मांइस से सत्यकाम दास, काटामाटी आईरन ओर माइंस से अजय कुमार गोयल, बालदा आयरन और ब्लॉक से अंजन कुमार साहू, कसिया आयरन एंड डोलोमाइट माइंस से निखेर जयपुरियर, कुरमीटर आयरन ओर माइंस खांदाधार से प्रेडीयूमना कुमार नायक, किरीबुरू आयरन ओर माइंस से सीजीएम कमलेश राय, गुआ सेल माइंस के सीजीएम बीके गिरी का स्वागत गुआ इसको मिडिल स्कूल के बच्चे एवं डीएवी स्कूल के बच्चों ने किया.

 

इसके बाद डीएवी स्कूल गुआ एवं इसको मिडिल गुआ के छात्र-छात्राओं द्वारा सुरक्षा से संबंधित नुक्कड़ नाटक कर आगंतुकों का मन मौह लिया. वहीं महिला समिति द्वारा आयोजित बच्चों को दे रहे कराटे की ट्रेनिंग की झलक दिखा कर अपने आप को कैसे सुरक्षा की जाए उसकी जानकारी दी गई. साथ ही सेल कर्मियों द्वारा बनाया गया विभिन्न मॉडल को दिखाकर सुरक्षा से संबंधित उपकरणों का इस्तेमाल कर सुरक्षित कार्य करने का दिशा निर्देशित किया. इतनी ठंड में भी गुआ का लगभग न्यूनतम पारा 12 डिग्री पर बच्चों ने बिना गर्म कपड़े पहने देर रात तक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान कई बच्चे ठंड से ठिठुरते हुए देखा गया. यह कार्यक्रम रात 7 शुरू हुआ और इसका समापन रात 1 बजे हुआ. निरीक्षण के बाद गुआ सेल क्लब में बच्चों ने एक से एक बढ़कर सुरक्षा से संबंधित गीत एवं नुक्कड़ नाटक कर सुरक्षा का संदेश दिया गया. इस दौरान मौके पर बच्चों के अभिभावक, महिला समिति, सीआईएसएफ के जवान मौजूद रहे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version