Saraikela :- जिले के आदित्यपुर में दुर्गा पूजा की धूम देखने को मिल रही है, एस टाइप स्थित सिंहभूम ब्वॉयज क्रिकेट क्लब का पंडाल इस बार लोगों को जबरदस्त तरीके से अपनी और आकर्षित कर रहा है. गिटार के आकृति में बने इस पंडाल को देखने लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

 

म्यूजिकल थीम पर आधारित यहां बना पंडाल कला प्रेमियों को विशेष तौर पर आकर्षित कर रहा है. पंडाल को गिटार का रूप दिया गया है. वहीं सजावट में सभी तरह के म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट जैसे तबला, सितार, शहनाई, हारमोनियम, बांसुरी, ढोल आदि को भी पंडाल में बेहतरीन ढंग से सजाया गया है. बेजोड़ कलाकारी का नायाब रूप लिए इस पंडाल में आकर्षक लाइटिंग देखते ही बन रही है. गुरुवार को पूजा पंडाल के पट उद्घाटन के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं. इस पूजा पंडाल का उद्घाटन पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने किया. उद्घाटन के बाद उन्होंने कहा कि पंडाल आकर्षक है. उन्होंने पंडाल के कारीगरों के कारीगरी की प्रशंसा करने से खुद को नहीं रोक पाया.

उन्होंने कहा कि गिटार के साथ पंडाल में सजाए गए म्यूजिक इंस्टूमेंट अनुपम छंटा बिखेर रही है. यह अनायास ही श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. कमेटी के अध्यक्ष बबलू सिंह ने कहा कि 2 साल के कोरोना काल के बाद इस वर्ष पूजा का आयोजन पूरे हर्षोल्लास के साथ हो रहा है. इस मौके पर पूजा कमेटी के संरक्षक सह लाइसेंसी मनोज सिंह ने कहा कि यहां धूमधाम से दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस दुर्गा पूजा कमेटी की स्थापना वर्ष 1972 में की गई थी.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version