Gumla :- गुमला पुलिस ने नशा के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. 10.80 किलो अफीम गुमला से बरामद हुआ है. पुलिस की माने तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 किलो अफीम की कीमत एक करोड़‍ रुपये है.

इसे भी पढ़ें :- opium smuggler: चौका पुलिस को सफलता अफीम तस्कर गिरफ्तार, ढाई लाख नगद बरामद

गुमला के पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने बताया कि गुमला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सिसई थाना के रेड़वा गांव के वीरेंद्र साहू द्वारा भारी मात्रा में अफीम खरीद बिक्री का काम किया जा रहा है. गुप्त सूचना पर तुरंत एसडीपीओ मनीषचंद्र लाल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने रेड़वा गांव पहुंचकर सुनसान जगह पर स्थित वीरेंद्र साहू के घर में छापामारी की. घर से पुलिस ने 8.95 किलो अफीम बरामद किया. वहीं वीरेंद्र साहू के ऑल्टो कार की जांच की गयी तो 1.13 किलो अफीम बरामद हुआ. पुलिस ने अफीम के साथ ऑल्टो कार को भी जब्त कर लिया.

दीवार फांदकर भाग गया तस्कर वीरेंद्र साहू
पुलिस जैसे ही वीरेंद्र साहू के घर पहुंची. पुलिस को देखते ही वीरेंद्र साहू तेजी से दीवार फांदकर भाग गया. हालांकि पुलिस ने वीरेंद्र साहू को पकड़ने का प्रयास की. परंतु, वीरेंद्र भागने में सफल रहा. पुलिस ने वीरेंद्र को पकड़ने के लिए छापामारी शुरू कर दी है. यहां बता दें कि वीरेंद्र साहू अफीम लेकर अपने घर रेड़वा आने वाला है. पुलिस को इसकी सटीक सूचना मिली थी. इसलिए एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पहले से ही वीरेंद्र के घर की घेराबंदी शुरू कर दी थी. जब पुलिस घेराबंदी कर रही थी. तभी वीरेंद्र तेजी से ऑल्टो कार चलाते हुए अपने घर पहुंचा. इसके बाद तुरंत पुलिस घर के अंदर घुसी. परंतु, पुलिस को चकमा देते हुए वीरेंद्र भागने में सफल रहा है.

छापामारी टीम में शामिल पुलिस अधिकारी
एसपी हरविंदर सिंह ने अफीम के तस्कर को पकड़ने व अफीम बरामद करने के लिए एक पुलिस टीम को गठन किया था. जिसका नेतृत्व एसडीपीओ मनीषचंद्र लाल कर रहे थे. जबकि टीम में इंस्पेक्टर एसएन मंडल, सिसई थाना प्रभारी आदित्य कुमार चौधरी, पुअनि संत कुमार मेहता, पुअनि भवेश कुमार, पुअनि अंजली टोप्पो, सअनि कृष्णा चौधरी सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. एसपी ने कहा है कि टीम ने बेहतर काम किया है. टीम बनते के साथ जिस प्रकार पुलिस अधिकारियों व जवानों ने काम किया है. यह प्रशंसनीय है. नशा के कारोबार को समाप्त करने के लिए पुलिस लगातार काम करते रहेगी.

वीरेंद्र के पकड़ाने से कई राज खुलेंगे : एसपी
एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि जितनी मात्रा में अफीम बरामद हुआ है. इसे कहां से लाया गया. इसके तार कहां से जुड़ा हुआ है. इसके लिए जरूरी है कि तस्कर वीरेंद्र साहू को पकड़ा. वीरेंद्र साहू को पकड़ने के बाद ही स्पष्ट होगा कि इस अफीम की खरीद बिक्री में और कौन कौन लोग शामिल हैं. साथ ही इतनी मात्रा में अफीम कहां से लाया गया. इसके मुख्य सरगना कौन है. पुलिस वीरेंद्र साहू को पकड़ने में लगी है. जल्द पुलिस उसे पकड़ लेगी. इसके बाद इस नशे के कारोबार के और राज खुलेंगे.

इसे भी पढ़ें  :- http://सरायकेला का अफीम तस्कर चढ़ा हरियाणा पुलिस के हत्थे

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version