Chaibasa :- सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानकदेव जी व प्रसिद्ध वैज्ञानिक सीवी रमन याद किए गए. मौके पर आयोजित विशेष प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए प्राचार्या सुश्री रेखा कुमारी ने कहा कि देश व समाज के निर्माण में इनके योगदान को नहीं भुलाया जा सकता. सी वी रमन फिजिक्स से नोबेल पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय थे.
उन्होंने यह भी कहा कि कैंसर एक जानलेवा बीमारी है और इसके प्रति लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है. भौतिकी शिक्षक श्री चंद्रशेखर ने सी वी रमन के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को रमन प्रभाव से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी. छात्रा आर्नवी प्रधान ने गुरु नानकदेव जी व नवनीत चांडक और आहाना चंदा ने चंद्रशेखर वेंकटरमन के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. सिमरन वालिया ने गुरु कीर्तन प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. इस अवसर पर समूह गान भी प्रस्तुत किया गया. मंच संचालन अनुष्का कच्छप ने किया.