Hatgamhariya (Jigyasu Behra) : विश्व प्रसिद्ध राम जन्म भूमि अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी यहाँ के लोगों में दिख रहा है. हाटगम्हारिया आस पास के क्षेत्रों के मंदिरों का रंग रोगन व साफ सफाई का कार्य जोरों पर चल रही है. श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यहाँ के हर सनातनियों में एक अलग सा उमंग देखने को मिल रहा है. अयोध्या के साथ ही यहाँ भी किया जाएगा राम लला का प्राण प्रतिष्ठा.

 

 यहाँ के सनातनियों ने एक नारा बुलंद किया है कि

 “हम अयोध्या नहीं जाएँगे, 

राम लला के पूजनोत्सव अपने घर में मनाएँगे. घर घर दीप जलाएँगे, दूसरी दीपावली मनाएँगे”.

 

       हाटगम्हारिया के जयपूर एक छोटा सा कस्बा है वंहा एक बजरंगली जी का मंदिर है. 22 जनवरी की तैयारी यहाँ जोर शोर से चल रही है. मंदिर के संचालक बिट्टु गुप्ता ने कहा कि अगामी 20 से 22 जनवरी तक लगातार यंहा कार्यक्रम किया जाएगा. 

      

20 जनवरी को भव्य 108 कलश यात्रा निकाली जाएगी. जो देवनदी से प्रारंभ होकर जैपूर,केन्दपोसी, हाटगम्हारिया,

कालीमाटी होते हुए पुनः जयपूर में समाप्त होगी. दोपहर को नगर भ्रमण कर लोगों को राम लला महत्ता बताया जाएगा तथा शाम को पूजा अर्चना किया जाएगा.

 

    21 जनवरी को भगवान राम, माता सीता, भ्राता लक्ष्मण जी तथा बजरंगबली महाराज को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गृह में स्थापित किया जाएगा.

     

 

22 जनवरी को 25 सौ दीप जला कर अयोध्या में श्री राम लला जी का प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात यहा भगवान श्री राम, माता सीता, भ्राता लक्ष्मण व बजरंबली महाराज का प्राण प्रतिष्ठा पूजनोत्सव मनाया जाएगा. संध्या महायज्ञ हवन पूजन व महाप्रसाद वितरण किया जाएगा.

      

 

वहीं हाटगम्हारिया के बजरंगबली मंदिर में 11 सौ दीया जलाया जाएगा तथा खीचड़ी भोग का वितरण किया जाएगा. 

          

कोचड़ा गाँव में 1001 दीया जलाने के पश्चात राम धून में भजन कीर्तन कर भगवान श्री राम, माता सीता, भ्राता लक्ष्मण व बजरंग बली महाराज का आह्वान किया जाएगा. संध्या को महा प्रसाद वितरण किया जाएगा.

 

(1) गर्भगृह

(2) गर्भगृह का मुख्य द्वार

(3) जयपूर का बजरंग बली मदिर जंहा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम किया जाएगा.

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version