Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम चाईबासा टी.आर .टी.सी. गुईरा मे खूंटपानी प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा की अध्यक्षता मे नव निर्वाचित प्रमुखों की बैठक रखी गई. इस बैठक में प्रशिक्षक के रूप मे सुरेश चंद्र सोय उपस्थित थे.

उन्होंने झारखंड पंचायत राज अधिनियम 2001 के तहत ग्राम पंचायत, पंचायत समिति के कार्य अधिकार एवं उनकी शक्तियों पर विस्तार से जानकारी दिया गया. केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों विभगों से संचालित योजनाओं एवं केंद्र वित्त आयोग द्वारा 14 वें वित्त आयोग तथा 15 वें वित्त आयोग के द्वारा झरखण्ड सरकार पंचायती राज मंत्रालय को आवंटित राशि के संबंध में जानकारी दी. इस बैठक में पश्चिम सिंहभूम प्रखंड के 14 प्रमुख उपस्थित थे.

सर्वसमिति से पश्चिम सिंहभूम संघ का गठन किया गया. पश्चिम सिंहभूम प्रमुख संघ अध्यक्ष सिद्धार्थ होनहागा खूंटपानी प्रखंड को बनाया गया. सचिव दिलवर खाखा अनदपुर प्रखंड को बनाया गया. कोषाध्यक्ष कल्पना सुंडी सदर चाईबासा को बनाया गया. उपाध्यक्ष ज्योति सिजुई चक्रधरपुर, प्रदीप तमसोय झींकपानी, जगरनाथपुर बुदराम पूर्ती को बनाया गया।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version