Jagnnathpur:- असंगठित कामगार कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सूरज मुखी के प्रयास से लगा बाइलोर टोले में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. ज्ञात हो की कलैया पंचायत के गौड़दिघ्या बाईलोर टोले में इन दिनों चर्म रोग का कहर है. नवजात बच्चे से लेकर से लेकर वयस्क सभी चर्म रोग से परेशान हैं. जिसकी सूचना असंगठित कामगार प्रखंड अध्यक्ष सूरज मुखी को मिलने पर उन्होंने तुरंत ही इसकी जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधि सांसद व विधायक और प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन दिया.
प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन प्रसाद ने संज्ञान लेते हुए चिकित्सा प्रभारी डॉ जयश्री किरण को इस गंभीर विषय की जानकारी दी.

उन्होंने चिकित्सक टीम उस टोले में स्वस्थ्य शिविर के लिए भेजा. जाँच के दौरान एक बच्चे टीबी, एक मानसिक रोगी ,एक पेट में ट्युमर तथा ,टोले के 90 फीसदी लोग चर्म रोग से ग्रसित पाये गये.जाँच के बाद आवश्यक दवा का निःशुल्क वितरण किया गया. शिविर में डॉ रामनाथ शर्मा, निर्मल महतो, एएनएम पूनम कुमारी,सहिया अनुसया कुंटिया, कोंदरोपों पूर्ति गुरुचरण पान आदि मौजूद थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version