Bhuwneshvar : ओडिशा में गोली लगने से घायल स्वास्थ्य मंत्री की मौत हो गई है. गोली लगने से घायल हुए ओडिशा के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री नव किशोर दास का इलाज अपोलो अस्पताल में चल रहा था. अपोलो अस्पताल के अधिकारी ने जानकारी दी है.

बता दें कि ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री और झरसुगुड़ा सीट से लगातार तीसरी बार विधायक नव किशोर दास पर रविवार दोपहर जानलेवा हमला किया गया. झारसुगुड़ा के ब्रजराजनगर में एक ASI ने उन पर फायरिंग की. उन्हें सीने में 5 गोलियां लगी हैं. उनकी हालत गंभीर हो गई थी.

 

 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि नब दास कार्यक्रम में शामिल होने ब्रजराजनगर गए हुए थे. कार से उतरते ही एक ASI गोपाल चंद्र दास ने गोली मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब पांच राउंड गोली चली, जिसमें से एक गोली स्वास्थ्य मंत्री के छाती में जा लगी. जिससे वे मौके पर ही निढाल हो गए. तत्काल उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. जबकि एएसआइ को गिरफ्तार कर पुलिस अज्ञात जगह पर ले गयी. जिला अस्पताल में मंत्री के सीने से गोली निकाल दिए जाने की सूचना है जिसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर भुवनेश्वर ले जाया गया. जहां आगे का इलाज हो रहा था.

झरसागुड़ा सीट से लगातार तीसरी बार विधायक नव किशोर दास ने ओडिशा की झरसुगुड़ा सीट से 2004 में पहली बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा. वह पहली बार चुनाव हार गए थे. इसके बाद 2009 में फिर उन्होंने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा और जीते. 2014 में भी कांग्रेस से जीते. साल 2019 के चुनाव में वे लगातार तीसरी बार इसी सीट से विधायक चुने गए. नव किशोर दास को क्षेत्र में प्रभावशाली नेता माना जाता है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version