Chaibasa : राष्ट्रीय राजमार्ग चाईबासा-हाता एवं झींकपानी-हाटगम्हारिया के किनारे कई स्थानों पर खड़े ट्रक हादसों का सबब बन रहे हैं। इन ट्रकों में भिड़ने से अक्सर किसी न किसी वाहन सवार की जान चली जाती है। इन दुर्घटनाओं के बावजूद प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इसे लेकर चढ़ाई पीढ़ के इलाका मानकी शिवचरण पाड़ेया समेत बादुड़ी व आयता के ग्रामीण मुंडाओं ने विधायक दीपक बिरुवा को लिखित आवेदन देकर इस पर उचित पहल करने की मांग की है। 

इसे भी पढ़े:-

अल्पवृष्टि से समय पर नहीं हुआ कड़हान और रोपाई, क्षेत्र को सूखा घोषित कराने की मांग सरकार से करेंगे विधायक दीपक बिरुवा

 

इनके मांगो पर विधायक दीपक बिरुवा ने इसे गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को उपायुक्त अनन्य मित्तल से मिलकर इन सारी समस्याओं से अवगत कराते हुए अविलंब पदाधिकारियों की विशेष बैठक बुलाकर समस्याओं का हाल निकलने को कहा। विधायक ने उपायुक्त को बताया कि नो एंट्री के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग चाईबासा-हाता के खासकर बाईपास चौक से रुंगटा स्टील प्लांट चलियामा तक भारी वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती है। 

 

 

इसके अलावा झींकपानी- हाटगम्हारिया हाईवे के किनारे कई स्थानों पर ट्रकों की लंबी कतारें लगी रहती है। सड़क किनारे चालक अपने वाहन अक्सर बेतरतीब खड़ा कर देते हैं, जो अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। जिससे आए दिन हादसे भी हो रहे हैं। पिछले एक वर्ष में दो दर्जन से भी अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

 

 

 सड़क पर भारी वाहन खड़े होने के कारण आगे पीछे से आने वाले तेज रफ्तार वाहन खड़े वाहन में टकरा जा रहे हैं। कई वाहन अनियंत्रित होकर घरों में घुस जा रहे हैं। ऐसी कई घटनाएं हो चुकीं, बड़ी संख्या में लोगों की जान जा रही है। इन सारी समस्याओं को देखते हुए नो एंट्री के दौरान भारी वाहनों को खड़ी करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। ताकि आवागमन सुगमता पूर्वक हो और सड़क दुर्घटना को रोका जा सके। वहीं उपायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित पदाधिकारी को इस पर अग्रत्तर कार्रवाई हेतु दिशा निर्देश दिया। कहा कि जल्द ही पदाधिकारियों की बैठक बुलाकर भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।

http://अल्पवृष्टि से समय पर नहीं हुआ कड़हान और रोपाई, क्षेत्र को सूखा घोषित कराने की मांग सरकार से करेंगे विधायक दीपक बिरुवा

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version