Ranchi. हेमंत सोरेन ने चौथी बार झारखंड के सीएम के रूप में शपथ ली. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार हेमंत सोरेन को सीएम पद की शपथ दिलायी. रांची के मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है. फिलहाल उन्होंने अकेले सीएम पद की शपथ ली है. मंत्रिमंडल का विस्तार बाद में किया जाएगा. इससे पहले दोपहर 3 बजे हेमंत सोरेन ने JMM शिबू सोरेन से मुलाकात की और उनको अपने साथ समारोह स्थल लेकर आए.
शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया गठबंधन की 10 पार्टियों के 18 बड़े नेता शामिल हुए. मंच पर हेमंत सोरेन, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव, डीके शिवकुमार, पप्पू यादव, तेजस्वी यादव और दीपांकर भट्टाचार्य समेत अन्य दिग्गज मुख्य मंच पर मौजूद रहे.


दरअसल, 23 नवंबर को आए चुनावी नतीजे में JMM लीड INDIA ब्लॉक ने 81 में से 56 सीटों पर जीत दर्ज की है। इसमें JMM 34, कांग्रेस 16, राजद 4 और माले की दो सीट है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version