Chaibasa:- मझगांव विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता बैठक टांगरपुखरियां पंचायत के जोडापुखरी स्तिथ सिंगासहन पहाड़ तट पर मंझारी प्रखंड जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल की अध्यक्षता में बैठक की गई.

 

बैठक करते ग्रामीण

बैठक में क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा करते हुए माधव चंद्र कुंकल ने कहा कि मझगांव विधानसभा के विधायक विगत 15 सालों से इस क्षेत्र के प्रतिनिधित्व कर रहे है. मगर क्षेत्र में कोई बदलाव नहीं आया. हेमंत सरकार मुफ्त बिजली का वादा कर गरीबों के घरों में 15 से 20 हजार का बिजली बिल भेज रही है और बिजली विभाग के पदाधिकारी थाना पुलिस को भेजकर गरीबों पर प्राथमिकी दर्ज करवा रही है. बकाया बिजली बिल के समस्या पर जिला स्तरीय जनसंपर्क कर आगामी दिनांक 23/01/2023 को सिंहपुखरिया में जन जुटान कार्यक्रम किया जाएगा. बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर झींकपानी जिला परिषद सदस्य जॉन मीरन मुंडा शामिल हुए. जॉन मीरन मुंडा ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम का विकास सिर्फ लाल झंडा के विचारों पर चलकर ही संभव है. इसलिए आगामी 2024 के विधानसभा चुनाव में माधव चंद्र कुंकल को मझगांव विधानसभा से जिताना है.

जगन्नाथपुर जिला परिषद सदस्य मानसिंह तिरिया ने कहा की लाल झंडा कमजोरों के हक हुकूक के लिए निरंतर संघर्ष को जारी रखेगा. बैठक के बाद मझगांव विधानसभा स्तरीय कमिटी का गठन किया गया. जिसमे मंझारी प्रखंड अध्यक्ष के रूप में शंकर बिरुवा प्रखंड उपाध्यक्ष के रूप में रंजित बिरुवा, तांतनगर प्रखंड अध्यक्ष के रूप में शत्रुघ्न कुंकल एवं कुमारडूंगी प्रखंड अध्यक्ष के रूप में अभिषेक मुंडरी, कुमारडूंगी प्रखंड उपाध्यक्ष के रूप में रमेश बेहरा का सर्वसहमति से चयन किया गया. बैठक में मुख्य रूप से दश्कन तीयू, बुलबुल पूर्ति, जितेन मुर्मू, जितेंद्र गोप, आशीष पूर्ति, मनोज गोप, गोपीनाथ हेंब्रम, चंद्र मोहन चतोंबा, भगवान पूर्ति, गोविंद गोप, तुराम बिरूवा, मोतीलाल बेहरा, सत्या बेहरा, रंजन बिरुवा आदि उपस्थित थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version