Chaibasa:- आजसू पार्टी जिला पश्चिमी सिंहभूम में मझगांव विधानसभा के तांतनगर एवं मंझारी प्रखंड के कार्यकर्ताओं का वनभोज सह मिलन समारोह भरभरिया नदी के तट पर रखा गया था. पूर्व प्रत्याशी सह मझगांव विधानसभा प्रभारी नंदलाल बिरूवा के द्वारा वनभोज आयोजित किया गया.

मझगांव विधानसभा से ज्यादातर शिछित बेरोजगार युवा दूसरे राज्यों में जाकर मजदूरी का काम रहे है और झारखंड सरकार एक पर एक झूठे वादे करती आ रही हैं. नियोजन नीति स्पष्ट करे हेमंत सोरेन सरकार , बेरोजगारी भत्ता दे, लाखो युवाओ को हर वर्ष नॉकरी देने का जो वादा किया था, उसे पूरा करे. उक्त बातें विधानसभा प्रभारी नंदलाल बिरवा ने कहा अगर सरकार अपने किये हुए वाद पूरा नही करती है तो आजसू पार्टी जोरदार आंदोलन करेगी.

इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला कार्यकारी अध्यक्ष सुजीत गिरी बुद्धिजीवी महासभा के जिला प्रभारी गोपीनाथ गोप पिछड़ी जाति महासभा के जिला प्रभारी दुर्योधन गोप जिला उपाध्यक्ष श्रीराम हेंब्रम अनुसूचित जनजाति मोर्चा के उपाध्यक्ष गुलाब सिंह सिरका तांतनगर प्रखंड अध्यक्ष दीनू बॉयपाई मंझारी प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र चंपिया, गणेश चंद्र, पंचायत समिति सदस्य झुनझुन बिरवा, राजेंद्र तामसोए, अमृत तामसोए डोब्रो गोप, रघुनाथ गोप, महेश बिरुवा, राकेश बिरुवा, राजू गोप, लक्ष्मण बिरूवा, मुकुरु तिरिया, दिवाकर तांती, चुम्बरू बिरुवा, मथुरा गोप, मोटे गोप, सुंदर गोप, महती बिरुवा, जय सिंह मुंदुइया आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे. सभी ने पार्टी संगठन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया. इसके साथ ही आने वाले समय में दूसरे दलों से आए नए सदस्यों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिन को पार्टी का पट्टा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version