Chaibasa (चाईबासा) : झारखंड की जनविरोधी और तुष्टिकरणकारी हेमंत सोरेन सरकार द्वारा राज्य के विभिन्न “अटल मोहल्ला क्लीनिकों” का नाम बदलकर “मदर टेरेसा क्लिनिक” किया जाना अत्यंत निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है. यह निर्णय न केवल भारत रत्न, राष्ट्र निर्माता और हिंदू हृदय सम्राट श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान का अपमान है, बल्कि झारखंड की आम जनता की भावनाओं और धार्मिक विश्वासों पर भी गहरा आघात है.

सरकार का यह कदम ईसाईकरण और तुष्टिकरण की नीति को खुलकर उजागर करता है. झारखंड की जनता यह कभी स्वीकार नहीं करेगी कि उनके आदर्शों के प्रतीक नेताओं के नामों को हटाकर इस प्रकार की राजनीतिक मंशा को बढ़ावा दिया जाए.
इस निर्णय के विरोध में आज दिनांक 26 जुलाई 2025 को पोस्टऑफिस चौक, चाईबासा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया. जिसमें भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं आम नागरिक उपस्थित रहे. कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंद्रमोहन तियु ने किया.
कार्यक्रम को संबोधित करने वाले प्रमुख वक्ताओं में शामिल रहे:
संजय पांडे – जिलाध्यक्ष, भाजपा पश्चिमी सिंहभूम
चंद्रमोहन तियु – युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष
गीता बलमुचु – वरिष्ठ नेत्री
रामानुज शर्मा – भाजपा नेता
राकेश बबलू शर्मा, प्रताप कटियार, हेमंत केसरी, रंजन प्रसाद, मुकेश कुमार लल्लू, नितिन विश्वकर्मा, अंगद साव, मुकेश योगी, पवन शर्मा, जगदीश निषाद, राकेश पोद्दार, रूपा दास, रानी बंदिया, मृदुला निषाद, हेमंती निषाद, हर्ष रवानी, संजय गोप, पप्पू राय, रोहित दास, और अन्य कई कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे.
सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि झारखंड सरकार द्वारा अटल जैसे राष्ट्रीय प्रतीक पुरुष का नाम हटाना न केवल उनके योगदान का अपमान है, बल्कि हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं और विश्वास के विरुद्ध भी है।
हमारी माँग:
1. अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम को तत्काल बहाल किया जाए।
2. नाम बदलने के निर्णय को रद्द किया जाए।
3. राज्य सरकार सार्वजनिक रूप से क्षमा याचना करे।
4. भविष्य में राष्ट्रनिर्माताओं के नाम और सम्मान के साथ किसी प्रकार की राजनीतिक छेड़छाड़ न की जाए।
भाजपा युवा मोर्चा स्पष्ट रूप से चेतावनी देता है कि यदि यह निर्णय वापस नहीं लिया गया, तो राज्यभर में व्यापक विरोध प्रदर्शन और जनआंदोलन चलाया जाएगा।
http://Chaibasa News : भाजपा संगठन पर्व सदस्यता अभियान की योजना बैठक संपन्न, घर घर जाकर सदस्यता दिलाने पर जोर
Share this: thenews24live