Chaibasa :- सदर प्रखंड अंतर्गत मोचीसाई भुइंया टोली नहर पुलिया से नरसंडा तक पीसीसी सड़क का निर्माण होगा। करीब साढ़े 60 लाख रुपए की लागत से बनने वाली इस सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ शनिवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक दीपक बिरुवा ने ग्रामीणों की मौजूदगी में विधिवत पूजा अर्चना के बाद नारियल फोड़कर किया। 

इसे भी पढ़े:-

Saraikela cm hemant soren: सरायकेला खरसावां जिले को हेमंत सोरेन ने 370 करोड़ की योजनाओं के दी सौगात, कहा विपक्ष को टीन के चश्मे से नहीं दिखता झारखंड का विकास

इस सड़क निर्माण कार्य के लिए ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किया। पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य को शुभारंभ करते हुए विधायक ने कहा कि यह सड़क काफी जर्जर हालत थी। ग्रामीणों द्वारा इसके निर्माण की मांग काफी दिनों से की जा रही थी। ग्रामीणों को जर्जर सड़क से ग्रामीणों को मिले, इसलिए इस सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। विधायक ने संवेदक को पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस सड़क के बन जाने से ग्रामीणों को सीधे तौर पर इसका लाभ मिलेगा। इसलिए इसका निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार विकास कार्य को लेकर समर्पित है. क्षेत्र में सड़क, पुल और पीसीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सतीश सुंडी, मुखिया श्रीराम सुंडी, वार्ड सदस्य गार्दी सुंडी, त्रिशानु राय, दीकु सवैया, शंकर सुंडी, रवि कच्छप, पुरन चन्द्र गोप, सिंगराय सुंडी, शिशिर सुंडी, तुराम सुंडी, जंगल सुंडी, रामाय सुंडी, संवेदक सुशील सिंह, अमित दधिची समेत अन्य उपस्थित थे।

http://Saraikela cm hemant soren: सरायकेला खरसावां जिले को हेमंत सोरेन ने 370 करोड़ की योजनाओं के दी सौगात, कहा विपक्ष को टीन के चश्मे से नहीं दिखता झारखंड का विकास

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version