Adityapur: भाजपा अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह भाजपा नेता रमेश हांसदा ने हेमंत सरकार द्वारा लाए गए नियोजन नीति को जनहित याचिका दायर करने के बाद हाईकोर्ट द्वारा निरस्त किए जाने पर प्रसन्नता जाहिर की है. इन्होंने हेमंत सरकार पर तुष्टीकरण कि राजनीति करने का भी गंभीर आरोप लगाया है.
रमेश हांसदा, भाजपा नेता
भाजपा नेता ने प्रेस वार्ता में हेमंत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सुनियोजित और साजिश के तहत नियोजन नीति में उर्दू भाषा को राज्य भर में लागू कर दिया गया था. जबकि हिंदी और अंग्रेजी को बाहर किया गया था. इन्होंने कहा कि सोची समझी साजिश के तहत हेमंत सरकार ने लाखों छात्रों के भविष्य को हाशिये पर लाने का काम किया था. उन्होंने कहा कि झारखंड में सबसे ज्यादा हिंदी भाषा बोला और लिखा जाता है. बावजूद इसके हिंदी को दर किनार कर उर्दू भाषा को प्राथमिकता देना राज्य की जनता के साथ धोखे से कम नहीं था. इन्होंने मौजूदा हेमंत सरकार का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि यह आगे भी सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अपना विरोध जारी रखेंगे. इस मौके पर उनके साथ भाजपा नेता बिसु महतो ,महाजन साव, अजय महतो, क्रांति गगराई ,विनय सिंह ,महेंद्र बांसवाला, प्रताप गोराई, संजय गोराई ,सुधांशु मुखी, धनंजय महतो ,राजेश गुप्ता आदि मौजूद थे।