Majhganv :- मझगांव प्रखंड क्षेत्र में बीते 1 सप्ताह से 25-30 जंगली हाथियों का झुंड जमकर उत्पात मचाते हुए प्रखंड क्षेत्र के घोडाबंधा, अंगरपदा, अधिकारी आदि पंचायतों के गांव में रात दिन आक्रमण कर क्षेत्र के गरीब ग्रामीणों के घरों को निशाना बनाकर घर में रखे धान चावल एवं उपकरणों को तोड़ रही है. जिसको लेकर सोमवार को मझगांव प्रखंड पश्चिम भाग-1 के जिला परिषद सदस्य लंकेश्वर तामसोय ने अधिकारी पंचायत क्षेत्र के पीड़ित परिवारों के यहां पहुंच कर आर्थिक सहायता प्रदान किया. साथ ही उन्होंने सभी पीड़ित परिवारों को वन विभाग से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिए.

उन्होंने पीड़ित परिवारों से कहा कि जिनका सबसे ज्यादा नुकसान हो गया है, उन्हें तत्काल प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर आवास योजना का लाभ दिलाने का कार्य की जाएगी. ताकि भरे बरसात में परिवार के लोगों को दूसरे के यहां शरण ना लेना पड़े और वन विभाग के पदाधिकारियों से बात कर जंगली हाथियों के झुंड को सुरक्षित जंगल की ओर करने के लिए कहा जाएगा. पाकी क्षेत्र के ग्रामीण डर और दहशत से बाहर निकल सके. मालूम हो कि पिछले 1 सप्ताह से हाथियों के झुंड द्वारा प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों के घरों को तोड़कर घर में रखे धान चावल गेहूं और उपकरण को तोड़ दे रहे हैं. जिसके कारण क्षेत्र के ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति आक्रोश भी देखने को मिल रहा है. अभी हाथियों का झुंड नजदीक के जंगलों में डेरा जमाए हुए हैं.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version