Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के बड़ाजामदा रेलवे स्टेशन के टेलीफोन विभाग के कर्मचारी रामकेश की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना शाम लगभग 7 बजे की है. घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि मृतक रामकेश बड़ाजामदा रेलवे स्टेशन में टेलीफोन विभाग में कार्यरत था. वह बड़ाजामदा स्टेशन से ड्यूटी के बाद पैदल कुछ दूरी पर स्थित रेलवे कॉलोनी स्थित अपने आवास जा रहा था. उसी दौरान भारत गैस एजेंसी के समीप तेज रफ्तार हाईड्रा वाहन ने उसे रौंद दिया. इस दुर्घटना में रामकेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की खबर पाकर बड़ाजामदा ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस हाईड्रा वाहन को भी पकड़ने की कोशिश कर रही है. इस घटना से रेलवे कर्मचारियों व बड़ाजामदा वासियों में दुःख का माहौल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
1