इचा (विशेष संवाददाता):
फ्रांस की 75 वर्षीय नागरिक श्रीमती जिज़ेल बुसों (Giselle Busson) ने अपने भारत प्रवास के दौरान ऐतिहासिक नगरी इचा का भ्रमण किया। इस अवसर पर उन्होंने लगभग 250 वर्ष प्राचीन श्री रघुनाथ मंदिर, इचा के दर्शन कर यहाँ की समृद्ध धार्मिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक विरासत को निकट से जाना।
श्रीमती बुसों के इचा आगमन पर इचा राजपरिवार द्वारा उनका पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ आत्मीय स्वागत किया गया। राजपरिवार ने उन्हें इचा की गौरवशाली इतिहास और परंपराओं से अवगत कराया तथा विशेष रूप से प्रसिद्ध इचा चाव नृत्य का प्रदर्शन दिखाया गया। इस लोकनृत्य ने विदेशी अतिथि को अत्यंत प्रभावित किया और उन्होंने इचा की सांस्कृतिक धरोहर की मुक्त कंठ से सराहना की।
इस अवसर पर श्रीमती जिज़ेल बुसों ने कहा कि इचा का इतिहास, श्री रघुनाथ मंदिर की प्राचीनता और यहाँ की लोकसंस्कृति अद्वितीय एवं प्रेरणादायी है। उन्होंने इचा राजपरिवार के आतिथ्य भाव की प्रशंसा करते हुए इसे अपने जीवन का एक अविस्मरणीय अनुभव बताया।
विदेशी अतिथि की इस यात्रा से इचा की ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलने की संभावना जताई जा रही है।




