Jamshedpur : टाटा स्टील, जिसे शुरुवाती के दिनों में टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी (TISCO) कहा जाता था. स्थापना 1907 में जमशेदजी टाटा द्वारा की गई थी. यह भारत की पहली निजी इस्पात कंपनी थी और जमशेदपुर, झारखंड में स्थित है. कंपनी का पहला इस्पात संयंत्र 1911 में चालू हुआ और 1912 में पहली बार इस्पात का उत्पादन हुआ.

टाटा स्टील की पुरानी तस्वीर

इसे भी पढ़ें : टाटा स्टील फाउंडेशन की अर्बन सर्विसेज ने “नृत्य-बसंत” तीन दिवसीय उत्सव का किया आयोजन, 65 टीम में 630 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

टाटा स्टील ने न केवल भारतीय उद्योग में क्रांति लाई, बल्कि भारत के आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. यह कंपनी अपनी नवीनता, गुणवत्ता और सामाजिक जिम्मेदारी के लिए जानी जाती है. आज, टाटा स्टील एक वैश्विक इस्पात निर्माता है, जो कई देशों में अपने संचालन के साथ इस्पात उद्योग में अग्रणी है.

इसे भी पढ़ें : http://जमशेदपुर : टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क होगा घड़ियाल और मगरमच्छों का नया घर, बाड़ों का हुआ उद्घाटन

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version