Chaibasa :- महिला कॉलेज चाईबासा के बी एड विभाग में रंग बरसे कार्यक्रम में होली, बा पोरब तथा सरहुल बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य रूप से बी.एड. विभाग की छात्राएं सेमेस्टर 01 तथा सेमेस्टर 02 ने संयुक्त रूप से रंग बरसे कार्यक्रम का आयोजन किया। 

महिला कॉलेज चाईबासा में लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन, ली गई मतदाता प्रतिज्ञा

कार्यक्रम की शुरुआत की दीप प्रज्ज्वलन शुभम करोति कल्याणम आरोग्यम धनसंपदा संगीतमय ध्वनि के साथ किया गया जिसमें कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ सुचिता बाड़ा, बरसर प्रो डोरिस आई एल मइन्ज़, अर्थशास्त्र विभाग की विभागा अध्यक्षा डॉ अंजू वाला खाखा, दर्शन शास्त्र विभाग की विभागा अध्यक्षा प्रो रूपकला माधुरी खालखो, बी एड विभाग के विभाग अध्यक्ष मोहम्मद करीम हाशमी एवं सभी बीएड शिक्षक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का आग़ाज किया। प्रभारी प्राचार्य डॉ सुचित्रा बाड़ा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए हरिवंश राय बच्चन की कविता “होली है तो आज शत्रु को बाहों में भर लो” कविता वाचन करते हुए कहा कि होली रंगों का त्यौहार है जिसमें हमें दूसरों के ग़लती को माफ़ कर गले लगाने का संदेश देता है।

प्रहलाद की भक्ति से हमें यह सीख मिलता है कि सत्य के मार्ग पर चलेंगे तो जीत आपकी ही होगी चाहे कठिनाइयों का सामना कितना ही करना पड़े। रंग बरसे कार्यक्रम को सदाबहार बनाने के लिए छात्राओं ने एकल नृत्य, समूह नृत्य, एकल गीत, समूह गीत, लघु नाटिका, प्रहसन, भाषण, ग़ज़ल एवं शायरी का प्रदर्शन किया जिससे रंग बरसे कार्यक्रम में चार चांद लग गया। विभाग में रंग बरसे कार्यक्रम के तहत ही भोजन प्रतियोगिता का भी आयोजन रखा गया जिसमें छात्राए ने तरह-तरह के व्यंजन बनाकर शिक्षक शिक्षिकाओं का दिल जीत लिया। मंच संभालते का काम रश्मि, करिश्मा, ज्योति एवं मानसी ने बखूबी निभाया। 

 

मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ अंजना सिंह, डॉ रूबी कुमारी, डॉ मीरा कुमारी, प्रो मालती कुमारी, प्रो सोना माई सुंडी, मिथिलेश सिंह, डॉ ओनिमा मानकी, डॉ पुष्पा कुमारी, डॉ राजीव लोचन नमता, डॉ अर्पित सुमन टोप्पो, प्रो सुजाता किस्पोट्टा, प्रो प्रीति देवगम, प्रो बबीता कुमारी, प्रो शीला समद, प्रो मदन मोहन मिश्रा, प्रो सितेन्दर रंजन सिंह, प्रो धनंजय कुमार एवं प्रो मंजरी प्रसाद मौजूद रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सेम वन सेम टू की छात्राएं भी पूरे मनोयोग से कार्यक्रम का आनन्द लिया।

http://महिला कॉलेज चाईबासा की छात्राओं ने मतदाता जागरूकता पर निकाली रैली, मतदान के लिए किया प्रेरित

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version