Jamshedpur (जमशेदपुर) : झारखंड के सबसे बड़े जिले पश्चिमी सिंहभूम का एक छोटा सा शहर है चाईबासा. इस शहर से सटे कई सारे गांव में आज भी अत्यंत गरीबी देखने को मिलती है. जहां ग्रामीण बच्चे सामान के आभाव में त्योहार नहीं मना पाते. इसे देखते ही चाईबासा की रहने वाली नेहा निषाद ने इसकी जानकारी जमशेदपुर के युवा समाजसेवी रवि जायसवाल को दी.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur byahut kalwar Samaj: जमशेदपुर ब्याहुत कलवार समाज महिला समिति का गठन, होली मिलन का भी आयोजन

जिसके बाद रवि जायसवाल ने अपने खर्चे पर नीतू दुबे की मदद से होली के समान जैसे अबीर रंग पिचकारी इत्यादि चाईबासा भिजवाए. लगभग तीन गांव के 130 बच्चों के बीच होली के सामानों को वितरण किया गया एवं सभी बच्चों को मिठाई भी प्रदान किए गए. अपने लिए होली का सामान प्रकार ग्रामीण बच्चे बेहद खुश दिखाई दिए समाजसेवी रवि जायसवाल ने कहा कि उन्हें गरीबों की मदद करके अत्यंत खुशी मिलती है यह कार्य वह सालों से करते आ रहे हैं और इसी तरह आगे भी जारी रखेंगे. आपको बता दे कि इन विभिन्न गांव का नाम डिलियामार्चा, संकोसाई और गीतिल्पी है.

इन गांव से लगभग 130 बच्चों के बीच होली का सामान वितरण किया गया. इस कार्य को सफल बनाने में मुख्य रूप से जमशेदपुर से नीतू दुबे, चाईबासा से नेहा निषाद, आस्था दास, जोबा मलिक, दिव्या शर्मा अंकित शाह, अंकुर, आकाश, स्नेहलता इत्यादि का सहयोग रहा.
इसे भी पढ़ें : http://Adityapur Gamharia vikas Samiti Holi Milan:आदित्यपुर-गम्हरिया विकास समिति होली मिलन में खूब उड़े अबीर -गुलाल