1

Jagnnathpur (जगन्नाथपुर) : जगन्नाथपुर में शनिवार को रस्सेल प्लस टू उच्च विद्यालय में वार्षिक मैट्रिक/इंटर परीक्षा 2025 सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रुप में जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु, विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार पसवान,जगन्नाथपुर उपमुखिया संतोष नाग, जिंतुगढ़ा मुंडा सोमनाथ सिंकु, विद्यालय के पूर्व प्राचार्य इम्तियाज नाजिम,मतीन अहमद, समाजसेवी नवाज हुस्सैन, विधालय के संरक्षक जगदीश सिंकु, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, विद्यालय की प्रिंसिपल सुषमा जोंको मौजूद थे.

उत्कृष्ट छात्रों को किया सम्मानित

जगन्नाथपुर में स्वास्थ्य मेला : डॉक्टर बहाल कराएं बेहतर स्वास्थ्य सुविधा – विधायक

इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक सोनाराम सिंकु ने सम्मान समारोह में बच्चों को अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के बिना जिंदगी अधूरी है. शिक्षा बहुत जरूरी है आप सभी आगे बढ़ने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है. आज हमारे हाथ से आपको सम्मानित किया जा रहा है इसी तरह मन लगाकर मेहनत कीजिए फिर देखिए कल आपको मंत्री से तो कभी मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने बच्चों को कहा कि आजकल देखने को मिल रहा है कि छोटे-छोटे बच्चे नशा कर रहे हैं नशा आपको बर्बाद कर देगा नशा से आपको कभी सम्मान नहीं मिल सकता है. जितना हो सके उतना दूर रहे है शराब को लेकर बच्चे कही भी बैठ जाते है और शराब पीने के बाद गाड़ी को अत्यधिक स्पीड चलते है जो जिंदगी को नष्ट कर देगा. इसलिए नशा पान को दूर कीजिए पढ़ाई में ध्यान लगाइए,क्योकिं बुद्बि से बड़ा धन नहीं है. बुद्धि रहेगा तो धन अपने आप आ जाएगा. मै भी इसी विद्यालय से शिक्षा लिए है पहले इतना सुविधा नहीं था. अब सुविधा है तो आपलोग ध्यान लगाकर मेहनत करें सफलता जरूर मिलेगी. वही विधायक ने उपास्थित अभिभावक से कहा कि बच्चों पर विशेष निगरानी रखे कहा जा रहा है. कहा से आ रहा है कितना बजे जाता है रात को क्यों देर से आता है बुरे संघात से दूर रखे बच्चों को नशा न करने दे.

वही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान ने बच्चों को कहा कि जिस तरह से स्कूल में अपना शिष्टाचार बनाए है. उसी प्रकार आगे भी अपना शिष्टाचार बनाए रखे आगे चल कर आपको नौकरी का जरुर मिलेगी. इसलिए अपना शिष्टाचार के माध्यम से अपना अपना लक्ष्य को हासिल करे अपना विषय को लगातार मेहनत करते रहे. असफलता ही सफलता का सीढ़ी है. इसलिए आप अपने मेहनत से सफलता को हासिल करे और अपने क्षेत्र का देश का नाम को रोशन करे.

पूर्व प्राचार्य इम्तियाज नाजिम ने कहा कि इस विद्यालय में बच्चों द्वारा अच्छे अंक लाकर स्कूल का नाम रोशन किया है. इसका फल शिक्षको ने अच्छी मेहनत कर बच्चो को अच्छी शिक्षा दी. श्री नाजिम ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके अंदर बहुत सारी उर्जा है. मोबाइल का इस्तेमाल ज्यादा ना करें. पढ़ लिखकर अच्छा इंसान बने।देश समाज का नाम रोशन करे.

संरक्षण जगदीश सिंकु ने बच्चो से कहा कि मेहनत के बिना कुछ अभी संभव नहीं है अब आपको तय करना है आप राम बनना है या रावण,अपना लक्ष्य खुद को करना है.और लक्ष्य तय कर झारखंड टाॅपर बने. आपना लक्ष्य आप खुद तैयार करे.

मतीन अहमद ने कहा कि आज जो सम्मान इसलिए मिल रहा है आपने इतिहान दिया. अब आपको अपना सपना पुरा करना है. आपका तक्कदीर जगमगा जाएगा आपकी मेहनत से।भगवान ने मुझे मस्तिक दी है तो मोबाइल का उपयोग क्यो करे.

समाजसेवी नवाज हुस्सैन ने कहा कि आज बहुत ही खुशी की बात है. आपने फचम लराहाया है.यह आपकी शुरुवत है. यह पहला सीड़ी है।कड़ी मेहनत करने की जरुरत है. यह प्रखंड शिक्षा के जगत मे न कोचिंग की व्यवस्था ।यह पुरा श्रेय माता पिता व शिक्षक के गार्डलाईन के चलते आपने मेहनत किया.

प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने सम्मान समारोह के मौके पर उन्होंने कहा कि आज विद्यालय के बच्चे ने इतने अच्छे नंबर लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है जो काफी सहनीय कार्य है. यह सब के पीछे विद्यालय के शिक्षकों शिक्षिकाएं के गाइडलाइन के कारण बच्छे अच्छे अंक लाये है. इस मौके पर चंचल यादव, मो.शरुक अली, शिक्षक अरविंद तिवारी, मो जावेद सहित अन्य शिक्षक -शिक्षिकाएं मौजूद थे.

http://जगन्नाथपुर में जिला विधिक सेवा डालसा ने चलाया कानूनी जगरुकता अभियान

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version