Adityapur: आदित्यपुर थाना से सटे विद्युत सहायक अभियंता कार्यालय में लगातार दो दिन हुए चोरी मामले में जो बात सामने आ रही है. वह सच में चौंकाने वाली है. दरअसल यहां चोरी की घटना को अंजाम देने वाला चोर काफी समझदार निकला है.
बीते शुक्रवार की रात चोर ने एसडीओ कार्यालय में धावा बोलते हुए कार्यालय में रखे गए 12 नए डिजिटल मीटर ,22 हजार नगद रुपए की चोरी की थी. लेकिन समझदार चोर ने केवल उन्हें डिजिटल मीटर को चुराया जो सील नहीं किए गए थे. सूत्रों के अनुसार कार्यालय में इंडस्ट्रियल मीटर कंपनी में लगाए जाने वाले सील किए गए कई ममहंगे मीटर भी रखे गए थे. जिनमें बाकायदा कंपनी का नाम और कंजूमर नंबर भी अंकित होता है.इस एक मीटर की कीमत 20 से 25 हज़ार तक होती है. लेकिन समझदार चोर ने सील किए गए थ्री फेज के उन मीटर को हाथ तक नहीं लगाया. केवल बिना सील रखे गए मीटरों पर ही हाथ साफ किया. जिससे जाहिर होता है कि समझदार चोर को यह पता था कि सील किए गए इंडस्ट्रियल मीटर को चुराने के बाद पकड़े जाने की संभावना है. इतना ही नहीं चोर को यह भी पता था कि नगद रुपए कहां रखे जाते हैं पूरा मामला संदेहास्पद है. हालांकि इस संबंध में आदित्यपुर थाना प्रभारी ने बताया है कि मामले की पड़ताल की जा रही है. जिसके बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version