Chaibasa : झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में राँची के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एच पी बोधनबाला ट्राफी के ग्रुप ए के अंतिम लीग मैच में पश्चिमी सिंहभूम ने गत वर्ष की उपविजेता टीम जमशेदपुर को एकतरफा मुकाबले में 414 रनों से पराजित कर जीत की हैट्रिक लगाई।

इसे भी पढ़े:-

बी० एल० नेवटिया टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता, 2023-24, लारसन क्लब चाईबासा एवं चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी फाईनल में

इस प्रकार अपने ग्रुप के तीनों मैच जीतकर पश्चिम सिंहभूम की टीम छः अंकों के साथ ग्रुप में पहले स्थान पर रही। अब सेमी फाईनल में पश्चिमी सिंहभूम का मुकाबला ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर रहनेवाली टीम के साथ 15 मार्च को होगा। राँची के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पश्चिमी सिंहभूम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 298 रनों का स्कोर खड़ा किया। उद्घाटक बल्लेबाज अरविंद कुमार ने 13 चौकों एवं 4 छक्कों की मदद से 125 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मयंक पॉल ने भी 6 चौकों एवं 3 छक्कों की सहायता से 83 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 187 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया। अन्य बल्लेबाजों में आयुष पाल ने 30 नाबाद तथा शिवम कुमार ने 20 रन बनाए। जमशेदपुर की ओर से सुप्रियो चक्रवर्ती ने 46 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। कुमार सुवर्ण एवं अजय सोनु टी को दो-दो सफलता हाथ लगी। जीत के लिए निर्धारित 50 ओवर में 299 रनों का पहाड़ सा स्कोर का पीछा करने उतरी जमशेदपुर की पूरी टीम 42.4 ओवर में 157 रन बनाकर आल आउट हो गई। उपरी क्रम के बल्लेबाजों की असफलता ने टीम की लुटिया डुबो दी। नीचले क्रम पर बल्लेबाजी करने आए मनीषी ने 35, भानु आनंद एवं अर्नव सिन्हा ने 25-25 रन तथा सुप्रियो चक्रवर्ती ने 18 रन बनाए। पश्चिमी सिंहभूम की ओर से वामहस्त स्पिनर आयुष पाल ने 22 रन देकर 4 बल्लेबाजों को पैविलियन की राह दिखाई। कप्तान अनुराग संजय ने 16 रन देकर 2 विकेट तथा मध्यम तेज गेंदबाज़ अजीत कुमार सिंह ने 42 रन देकर दो विकेट हासिल किए। मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पश्चिमी सिंहभूम के विकेट कीपर बल्लेबाज अरविंद कुमार को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। यह पुरस्कार जे एस सी ए के स्कोरर परमवीर सिंह ने प्रदान की। इधर, पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री मुकुंद रुंगटा एवं महासचिव असीम कुमार सिंह ने पूरी टीम को बधाई दी है तथा सेमीफाईनल में अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी है।

http://बी० एल० नेवटिया टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता, 2023-24, लारसन क्लब चाईबासा एवं चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी फाईनल में इस प्रकार अपने

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version