Chaibasa (चाईबासा) : जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम के तत्वावधान में तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डीएलएसए चाईबासा मौहम्मद शाकिर के निर्देश पर मानव तस्करी की शिकार खूंटपानी प्रखंड की 28 वर्षीय युवती को जिला प्रशासन की मदद से सफलतापूर्वक पंजाब से छुड़ाकर वापस लाया गया है.
http://जगन्नाथपुर में जिला विधिक सेवा डालसा ने चलाया कानूनी जगरुकता अभियान
ज्ञात हो कि युवती को गांव के ही एक व्यक्ति ने बहला फुसलाकर और प्रलोभन देकर पंजाब में बड़ी नौकरी दिलाने की सब्जबाग दिखाया और उसे किसी के हवाले भेज दिया था. बच्ची के बारे में कुछ नहीं पता चलने पर परिजन बहुत चिंतित थे. जिसकी सूचना मिलने पर अधिकार मित्र अलकमा रूही ने बालिका को सुरक्षित घर वापसी के लिए प्राधिकार के सचिव रवि चौधरी को इसकी जानकारी दी.
श्री चौधरी ने जिला जज से निर्देश लेकर आवश्यक कार्यवाही के लिए कहा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को सूचित किया. उन्होंने महिला थाना प्रभारी शीला मिंज को जिम्मेदारी देते हुए बालिका की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित किया. पुलिस अधीक्षक के द्वारा की गई कार्यवाही और कड़े तेवर के दबाव से युवती की वापसी की राह आसान बनी. जिला प्रशासन और बालिका के परिवार वाले उसे सुरक्षित पंजाब से घर लेकर इस संबंध में दोषी व्यक्ति के विरुद्ध मानव तस्करी से संबंधित मामला भी थाने में दर्ज किया गया. युवती स्वस्थ और सुरक्षित है और उसके परिवार वाले उसे सुरक्षित पाकर बहुत खुश है. उन्होंने डालसा और पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है.
डालसा : चाईबासा व्यवहार न्यायालय और चक्रधरपुर अनुमंडल न्यायालय में लोक अदालत का हुआ आयोजन