Chaibasa :- भूतपूर्व सैनिक जसपियर गुड़िया की हत्या के मामले में मुफस्सिल थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके भाई को गिरफ्तार किया है. मृतक की पत्नी ने 70,000 रुपए देकर योजनाबद्ध तरीके से करवाई अपने ही पति की हत्या करवा दी थी.

जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि तांतनगर ओपी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छोटा कोईता के जंगल पहाड़ी के तलहटी में एक अज्ञात पुरुष का शव सड़ी-गली अवस्था में बरामद हुआ था. इस संबंध में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध तांतनगर ओपी मंझारी थाना में 04.05.22 को मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद मुफ्फसिल थाना में 26.05.2022 को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम संकोसाई के रहने वाले मनमसीह गुड़िया के द्वारा उनके भाई जसपीयर गुड़िया का अपहरण कर हत्या करने के आरोप में उसकी पत्नी शुरु सामड उर्फ प्रिति सामड, साला मनीष सामड एवं किशोर सामढ एवं अन्य अज्ञात आपराधकर्मियों के विरुद्ध मुफ्फसिल में मामला दर्ज कराया गया था.

इसे भी पढ़े :- https://thenews24live.com/4-arrested-for-coming-from-khunti-and-living-in-jeteya-of-chaibasa/

उन्होंने बताया कि उक्त दोनों कांडों की गम्भीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलिप खलखो के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया. अनुसंधान के क्रम में एसआईटी के सदस्यों के द्वारा उक्त दोनों काडों में वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन करते हुए तकनीकि कोषांग की सहायता से कांड का उद्धभेदन किया गया. कांड का उद्धभेदन के क्रम में यह तथ्य प्रकाश में आयी कि मृतक जसमीयर गुड़िया भारतीय सेना का जवान था और अक्सर शराब के नशे में अपनी पत्नी शुरु सामङ उर्फ प्रिति सामड के साथ मारपीट करता था. जिसके कारण शुरु सामड उर्फ प्रिति सामड अपने छोटे भाई किशोर सामड मोरा सिंकू नामक अपराधी को 70000/- (सत्तर हजार) रूपया देकर योजनाबद्ध तरीके से दि० 30/04/2022 की रात्रि में जसपीयर गुड़िया को सकोसाई स्थित उसके घर में नशे का पाउडर देकर बेहोश कर दिया और लोहे का सब्बल से छाती एवं सर में मारकर हत्या कर दिये. उसके बाद जसपीयर गुड़िया के शव को फोर्ड फिगो गाड़ी के डिक्की में डालकर गितिलादेर स्थित अपने घर ले गया तथा गाड़ी को तिरपाल से ढक दिया. उसके बाद दिन में किशोर सामड़ एवं मोरा सिंकू मिलकर मोटरसाईकिल से घुम-घुम कर शव को ठिकाने लगाने के लिए जगह की तलाश किये. उसके बाद 01/02.05.2022 की रात्रि को मृतक जसपीयर गुड़िया के शव को तांतनगर ओपी स्थित छोटा कोईता के जंगल में ले जाकर पहचान छिपाने की नियत से पेट्रोल डालकर जला दिये.

इस हत्याकांड के शामिल मोरा सिंकु वर्तमान में कुमारडुंगी थाना में दर्ज एक मामले में मंडल कारा चाईबासा में बंद है. मोरा सिंकू पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है.

गिरफ्तारी

1. शुरु सानड उर्फ प्रिति सामड

2. किशोर सामड़

जप्ती

1. हरा रंग का फोर्ड फिगो कार
2. दो मोबाईल फोन

[the_ad id=”4896″]

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version