Saraikela (सरायकेला) : सरायकेला जिले के राजनगर प्रखण्ड अंतर्गत कुजू पंचायत के ग्राम बोनदोडीह में जन जागरण सह जनांदोलन ईचा खरकई बांध विरोधी संघ कोल्हान के माध्यम से चलाया जा रहा है. आज के जनांदोलन का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष बीर सिंह बुड़ीउली और उपाध्यक्ष रेयांस सामड द्वारा किया जा गया.

इसे भी पढ़ें : ईचा खरकई बांध विरोधी संघ कोल्हान के द्वारा जन जागरण सह जनांदोलन, कहा – विनाशकारी परियोजना और विस्थापन से आखिर कब मिलेगी मुक्ति

सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का हो रहा अवहेलना

इस बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान भारत कुम्हार ने की. जन जागरण के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष ने कहा कि स्वर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना संविधान के उपबंधों से असंगत, नियम अधिनियमों की अनदेखी तथा झारखंड जनजाति सलाहकार परिषद द्वारा गठित उपसमिति के निर्णयों का उल्लंघन कर सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का अवहेलना है.

ईचा खरकई बांध विरोधी संघ कोल्हान की बैठक में शामिल ग्रामीण

ईचा खरकई बांध को किया जाए अविलंब रद्द

बैठक की अध्यक्षता करते हुए भारत कुम्हार ने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में प्रचालित नियमों – अधिनियमों की अनदेखी कर बन रही ईचा खरकई बांध को अविलंब रद्द किया जाए. परियोजना हेतु अनाधिकृत रूप से कृषि भूमि, धार्मिक स्थल, कब्रिस्तान, नदी इत्यादि से अपना आधिपत्य हटाया जाए. साथ ही रैयतों को उनकी भूमि वापसी सुनिश्चित किया जाय.

ये रहे बैठक में उपस्थित

जनजागरण अभियान में बीर सिंह बुड़ीउली, रेयांस सामड, हरीश चंद्र अल्डा, सुनील बाड़ा, बिरसा गोडसोरा, मोतीलाल कालुंडिया, कृष्ण बानरा, मिलन कुमार कालुंडिया, गणेश मोदक, बासुदेव मोदक, तुबलू परेया, कालीपादो तांती, शंकर सिंह मोदक, शुबोल खंडाईत, यशवंत खंडाईत और ग्रामीण उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : http://चाईबासा:ईचा खरकई बांध विस्थापित करेंगे चुनाव में नोटा का प्रयोग, टीएसी पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version