Chandil : ईचागढ़ विधानसभा से तीन बार विधायक बने भाजपा के बागी नेता अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने गुरुवार को गाजे-बाजे के साथ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन चांडिल एसडीओ कार्यालय में किया. इस बीच चौका में एक नामांकन रैली और जनसभा का भी आयोजन किया गया था जिसमें लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. सभास्थल में विधायक अरविंद सिंह के जयकारे लगा रहे थे.

ये भी पढ़े:- Adityapur Kolhan Mazdoor Union: पूर्व विधायक मलखान सिंह के नेतृत्व में 4 फरवरी को कोल्हान मजदूर यूनियन का मिलन सह वनभोज समारोह होगा आयोजित

https://thenews24live.com/wp-content/uploads/2024/10/1002515540.mp4

निर्दलीय प्रत्याशी अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने नामांकन के बाद आयोजित विशाल जनसभा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वे पिछले 35 सालों से ईचागढ़ विधानसभा के लोगों की सेवा कर रहे हैं. 1994 में जब डारिया आक्रामक रूप ले चुका था तब उन्होंने क्षेत्र में ही डॉक्टरों की टीम लेकर पहुंचे थे कैंप लगा दिया था. टीकर की पुल-पुलिया की बात हो या विधानसभा के किसी अन्य पुल-पुलिया की सभी को बनाने का काम किया.

https://thenews24live.com/wp-content/uploads/2024/10/1002515555.mp4
जनसभा को संबोधित करते अरविंद सिंह

टिकट खरीद लेने से कुछ नहीं होगा नेता आते-जाते रहेंगे जनता नहीं हारनी चाहिए

अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने कहा कि नेता तो क्षेत्र में आते और जाते रहते हैं, लेकिन जनता नहीं हारनी चाहिए. आज दूसरी पार्टी के लोग बाहरी और भीतरी की बात करते हैं. जनता को यह समझने की जरूरत है कि उनके दुख-दर्द में कौन शरीक होता है.

पुल के अभाव में टीकर की बेटियों की नहीं होती थी शादी

अरविंद सिंह ने कहा कि एक समय था जब टीकर गांव में पुल के अभाव में गांव की बेटियों की शादी नहीं होती थी. विधायक बनने के बाद मैंने सबसे पहले टीकर की पुल को बनाया. इसके अलावा भी गांव में पीसीसी सड़कों का जाल  बिछाया. आज लोग खुश हैं. पूरे विधानसभा में छोटे-बड़े 30 से भी ज्यादा पुल-पुलिया को बनवाया.

जनसभा में मौजूद भीड़

मैं राजनीति पर नहीं सेवा पर विश्वास करता हूं

निर्दलीय प्रत्याशी अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने कहा कि मैं राजनीति पर नहीं बल्कि सेवा पर विश्वास करता है. आज दूसरी पार्टी के लोग एक-दूसरे को उकसाकर राजनीति की रोटी सेंक रहे हैं. लोगों को गुमराह कर रहे हैं.

जनसभा ये भी थे मौजूद:-

मंच पर मुख्य उपमाल के मुखिया भीम सिंह मुंडा, रूप से गोपाल सिंह, नकूल घोष, मो. शेराज, रंजीत पांडेय, समरेंद्र तिवारी, विश्वनाथ उरांव, मदन सिंह सरदार, शंकर गोराई, दीपू जायसवाल, जमील अंसारी, प्रकाश प्रमाणिक, मकसूद आलम, चिलकू घोष, खोगेन कुंभकार, दुखनी मझियाइन, बादल, नरसिंह, राजू मंडल आदि मौजूद थे. स्वागत भाषण जमील अंसारी ने दिया जबकि धन्यवाद ज्ञापन नारायण मंडल ने दिया.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version