Saraikela : जिले के रांची लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में छठे चरण के मतदान के तहत शनिवार सुबह से मतदान प्रक्रिया जारी है. सुबह 7 बजे से सभी मतदान केंद्रों में वोटिंग प्रक्रिया शुरू की गई है. ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदाता मताधिकार के प्रति उत्साहित दिखे हैं.

इसे भी पढ़ें : वोटर कार्ड नहीं होने पर भी मतदाता कर सकेंगे मतदान, लेकिन दिखाना होगा ये 12 विकल्पों में से एक पहचान पत्र

मतदान केंद्र पर लगी लंबी कतार

नक्सल प्रभावित हेसाकोचा के मतदान केंद्र में सुबह से ही महिला एवं पुरुष मतदाताओं की भीड़ देखी गई. यहां वृद्ध महिलाओं ने भी सुबह पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इससे पूर्व यहां के ग्रामीणों को मतदान करने 8 से 10 किलोमीटर दूर पालना गांव में जाना पड़ता था. लेकिन सरायकेला जिला प्रशासन द्वारा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में मतदान केंद्र बनाया गया है. जिससे ग्रामीणों को सहूलियत हो रही है. मतदान को लेकर जिला पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के भी पुख़्ता इंतजाम किए गए हैं. इस मतदान केंद्र पर चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार राजवर मतदान प्रक्रिया का जायजा लेने पहुंचे. इन्होंने बताया कि मतदाताओं में भारी उत्साह है. लोग बढ़ चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं शाम 5 बजे तक वोटिंग प्रक्रिया सभी बूथों पर जारी रहेगी.

आदिम जनजाति बहुल क्षेत्र के सजाया गया मतदान केंद्र

ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कई आदिम बहुल क्षेत्र के मतदान केंद्रों को भव्य एवं आकर्षक तरीके से मतदाताओं के स्वागत के लिए सजाया गया है. तुलाग्राम स्थित मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. यहां डॉक्टरों की टीम भी मौजूद है.

इसे भी पढ़ें : Adityapur Vidhut Mahto Vote: इंडिया गठबंधन में दागी नेताओं का जमावड़ा जनता देगी नकार : विद्युत महतो, कृष्णापुर पैतृक गांव में  विद्युत महतो ने परिवार साथ किया मतदान

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version