Chandil : ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के नदिसाई के वर्षो पुरानी मांग रविवार को पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने पूरी की. इससे ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी.

ये भी पढ़े:ICHAGADH BJP SEAT: ईचागढ़ भाजपा की परंपरागत सीट, भाजपा को छोड़ अन्य दल का प्रत्याशी स्वीकार नहीं: उदय सिंहदेव

चापाकल का उद्घाटन करते पूर्व विधायक अरविंद सिंह के भतीजे अंकुर सिंह
दरअसल पिछले कई वर्षो से गंभीर पेय जल संकट से जूझ रहे नदीसाई के ग्रामीण इस समस्या से छुटकारा पाने के लिये स्थानीय विधायक से लगातार गुहार लगाकर थक चुके थे, लेकिन उन्होंने सुधि नहीं ली. अंततः ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के पास लोग पहुंचे और जलसंकट के समाधान की मांग की. इस पर अरविंद सिंह ने मात्र एक सप्ताह में ही चापाकल लगवा दिए. चापाकल का उद्घाटन रविवार को अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के भजीते अंकुर सिंह ने नारियल फोड़कर और अगरबत्ती जलाकर किया.

ग्रामीणों के साथ अंकुर सिंह
गांव की महत्वपूर्ण समस्या का हुआ समाधान नदिसाई में चापाकल लग जाने से गांव के लोगों के खुशी का ठिकाना नहीं था. उन्हें लग रहा है कि उनकी एक बड़ी समस्या का समाधान हो गया है. नदिसाई गांव के गौतम कुंभकार ने कहा कि गांव के लोग पहले स्थानीय विधायक के पास भी समस्या को लेकर गए थे. नहीं सुनने पर वे ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के पास गए थे. उन्होंने समस्या का नाम सुनते ही समाधान कर दिया.मलखान सिंह जिंदाबाद के जमकर लगे नारे।चापाकल का उद्घाटन होते ही गांव के लोगों ने मलखान सिंह जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए. ग्रामीणों ने कहा कि नदिसाई पुल और सड़क भी मलखान सिंह की ही देन है. इस बीच ग्रामीणों की वर्षो पुरानी मांग भी आज मलखान सिंह ने ही पूरी की. इससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version