सरायकेला:  न्यूज़ 11 भारत के पत्रकार बसंत साहू पर चांडिल थाना में पाटा डाउन टोल प्लाजा में मामूली कार दुर्घटना के बाद छेड़खानी संबंधित गंभीर मामले दर्ज किए जाने पर ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने संज्ञान लिया है. विधायक ने पत्रकार को साजिश के तहत फंसाने की बात कही हैं।

 

 सविता महतो, ईचागढ़ विधायक

ईचागढ़ सविता महतो ने कहा की गलत तरीके से पत्रकार को झूठे मुकदमे में फंसाने का प्रयास पुलिस द्वारा किया गया है. जिसकी उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी, विधायक ने कहा कि एक्सीडेंट मामले में छेड़खानी मामला दर्ज किया जाना न्यायोचित नहीं है. विधायक ने कहा कि पूरे घटनाक्रम की जांच होनी चाहिए जिसमें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए. विधायक ने बेवजह मामले को तूल दिए जाने पर भी कड़ा एतराज जताया है. गौरतलब है कि 23 दिसंबर को चांडिल थाना क्षेत्र के पाटा टोल टैक्स नाका में पत्रकार बसंत साहू की कार संख्या JH05DF 5999,गम्हरिया निवासी महिला ममता कुमारी की कार संख्या JH05CW 1506 से बंपर टू बंपर सट गया था. जिसके बाद महिला द्वारा थाने में मामले की लिखित शिकायत की गई थी. वही पत्रकार बसंत साहू ने भी मामले में काउंटर केस दर्ज कराया है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version