Saraikela: विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एनडीए घटक दल में शामिल आजसू युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सन्नी सिंह ने अपने जिला कमेटी के साथ पार्टी और पद से इस्तीफा दे दिया है। जिससे एनडीए को सरायकेला-खरसावां जिले में जोरदार झटका लगा है

ये भी पढ़े:-Chandil : कब तक जेल जाने से बचते रहेंगे आजसू पार्टी के नेता ? विस्फोटक सप्लाई के मामले को लेकर एक बार फ़िर हैं सुर्खियों में

आजसू युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष ओंकार सिंह उर्फ सन्नी सिंह ने युवा मोर्चा सरायकेला -खरसावां जिला कमेटी के साथ सामूहिक इस्तीफा पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो को सौंप दिया है। इस्तीफा का कारण मुख्य रूप से ईचागढ़ के एनडीए प्रत्याशी हरेलाल महतो को बताया गया है। इन्होंने बताया कि आजसू पार्टी  बिजनेसमैन प्रत्याशी हरेलाल महतो के इशारे पर चल रही है। ईचागढ़ विधानसभा के लिए नामांकन कार्यक्रम से युवा मोर्चा को दूर रखा गया। जबकि लगातार युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गई है। युवा मोर्चा में आदिवासी-मूलवासी समेत सभी वर्ग से कार्यकर्ता जुड़े हैं. बावजूद इसके बिजनेसमैन प्रत्याशी हरेलाल महतो के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर केवल जाति विशेष को ही तरजीह दी जा रही है। जो संगठन हित में नहीं है।

बागी पत्नी ने कर रखा है नामांकन

ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में एनडीए की मुश्किलें बढ़ गई है। एक तरफ आजसू पार्टी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष ने पूरे टीम के साथ पार्टी छोड़ दी है। वहीं दूसरी तरफ एनडीए प्रत्याशी हरेलाल महतो की पत्नी रीना महतो बागी होकर निर्दलीय के तौर पर नामांकन पर्चा दाखिल किया है। जिससे ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के एनडीए दल के कार्यकर्ता ठगे हुए और असमंजस की स्थिति में है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि विधानसभा चुनाव से पूर्व ईचागढ़ क्षेत्र में एनडीए की मुश्किलें बढ़ी हैं। जिसका असर विधानसभा चुनाव में साफ तौर पर देखने को मिलेगा।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version